Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली में आज इन सड़कों पर जाने से रोक, ट्रैफिक पुलिस ने वाल्मीकि जयंती और ईद मिलाद-उन-नबी पर जारी की एडवाइजरी
Delhi Traffic Police Advisory: महर्षि वाल्मीकि जयंती और ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस और शोभा यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक जाम से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.
Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली (Delhi) में बारिश (Rain) की वजह से एक तरफ लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामान करना पड़ा रहा है. वहीं दूसरी तरफ रविवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती और ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस और शोभा यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक जाम से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. महर्षि वाल्मीकि जयंती और ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस या धार्मिक यात्रा को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को कुछ रूट्स से बचने की सलाह दी है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल ट्रैफिक अरेंजमेंट की वजह से दोपहर 1 से 2 बजे तक अकबर रोड, तीन मूर्ति मार्ग, आर/ए तीन मूर्ति, आर/ए कौटिल्य, मदर टेरेसा क्रिसेंट, एसपी मार्ग, धौला कुआं फ्लाई ओवर और गुड़गांव रोड पर जाने से बचने की सलाह दी है. इसके अलावा ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस को देखते हुए दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक बाड़ा हिंदू राव मार्ग, पहाड़ी धीरज रोड, महाराज अग्रसेन मार्ग, कुतुब रोड, हरे राम मार्ग, स्वामी विवेकानंद मार्ग, कटरा बरयान रोड, लाल कुआं बाजार रोड, हमदर्द रोड, चावारी बाजार रोड से बचने की एडवाइजरी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi News: एमसीडी ने 250 जगहों को घोषित किया डेंगू का हॉटस्पॉट, ऐसे होगी बीमारी की रोकथाम
रेलवे स्टेशन जाने के लिए समय से पहले निकलें
वहीं महर्षि वाल्मीकि जयंती पर निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक नेताजी सुभाष मार्ग, नई सड़क रोड, चावड़ी बाजार रोड, अजमेरी गेट रोड, देश बंधु गुप्ता रोड, चित्रा गुप्त रोड, पंचकुइया मार्ग, मंदिर मार्ग से नहीं आने-जानें की सलाह दी गई है. इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आइएसबीटी कश्मीरी गेट जाने वाले यात्रियों समय से पहले घर से निकलने को कहा गया है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से आगाह किया है कि एडवाइजरी फालो कर लोग जाम और अन्य परेशानी से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में आज सावधान रहने की जरूरत, बारिश को लेकर अलर्ट हुआ जारी