Delhi Traffic Advisory: 'पंच परमेश्वर सम्मेलन' को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले देख लें रूट
Delhi Traffic Update: पंच परमेश्वर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली में ट्रैफिक के संचालन के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे उसी के अनुसार अपने आवागमन की योजना बनाएं.
Delhi Traffic Update: दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में रविवार को 'पंच परमेश्वर सम्मेलन' (Panch Parmeshwar Sammelan) का आयोजन सुबह 10 बजे से हो रहा है. पंच परमेश्वर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली में ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे उसी के अनुसार अपने आवागमन की योजना बनाएं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि सम्मेलन में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पंच परमेश्वर सम्मेलन में शामिल होंगे.
रामलीला मैदान में आयोजित इस सम्मेलन के दौरान कुछ मार्गों पर वाहन चालकों के जाने की अनुमति नहीं होगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बाराखंभा रोड से रंजीत सिंह फ्लाई ओवर, गुरु नानक चौक, विवेकानंद मार्ग से मिंटो रोड होते हुए कमला मार्केट, जेएलएन मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट तक), कमला मार्केट से गुरु नानक चौक, चमन लाल मार्ग तक यातायात की अनुमति नहीं होगी.
पहाड़गंज से अजमेरी गेट की ओर आने की अनुमति नहीं
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सुबह आठ बजे से ही पहाड़गंज से अजमेरी गेट की ओर आने की अनुमति नहीं है. हालांकि, इस दौरान एंबुलेंस से एलएनजेपी अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल जाने वाले मरीजों और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को जाने की अनुमति दी गई है. वहीं अजमेरी गेट और उससे आगे उत्तर और पश्चिम की ओर से आने वाली बसों को रानी झांसी रोड पर मोड़ दिया जाएगा. इसके अलावा बसों की सेवा आरामबाग रोड पर समाप्त कर दिया जाएगा. यहां से बसें चित्रगुप्त रोड होते हुए पहाड़गंज और देशबंधु गुप्ता रोड की ओर जाएगी.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में घर बनाना हुआ आसान, आवासीय इमारत के लिए अब नहीं लेना होगा दमकल विभाग से NOC
इन वाहनों को मोड़ा जाएगा बाराखंभा रोड की ओर
ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि कनॉट प्लेस की ओर से गोल चक्कर कमला मार्केट की ओर आने वाले वाहनों को डीडीयू मार्ग और भवभूति मार्ग की ओर मोड़ दिया जाएगा. इसके अलावा राजघाट और दिल्ली गेट की ओर से जेएलएन मार्ग की ओर आने वाले वाहनों को बीएसजेड मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा. टॉलस्टॉय मार्ग से मिरदर्द, गुरु नानक चौक की ओर आने वाले वाहनों को बाराखंभा रोड की ओर मोड़ा जाएगा.
बीजेपी के एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता सम्मेलन में हो सकते हैं शामिल
चमन लाल मार्ग पर वीआईपी लेबल वाली कार पार्किंग के अलावा किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी. रणजीत सिंह मार्ग से गुरु नानक चौक की ओर चार्टर्ड बसों सहित किसी भी बस को चलने की अनुमति नहीं होगी. राजघाट से जेएलएन मार्ग पर किसी भी व्यावसायिक वाहन की अनुमति नहीं होगी. आपको बता दें कि दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस पंच परमेश्वर सम्मेलन को अब तक का सबसे बड़ा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन बताया है. जिसमें की एक लाख से ज्यादा बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल होंगे और इन कार्यकर्ताओं को सीधे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे.