(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: हाईवे बंद होने से बढ़ी दिल्ली की मुश्किलें, भीषण जाम से कराह रहे लोग... अब PWD मंत्री का अधिकारियों को अल्टीमेटम
Delhi Traffic Jam: निर्माण कार्यों से वैकल्पिक मार्गों पर 1 से 2 KM की दूरी तय करने में लोगों को लंबा वक्त लग रहा हैं। जाम में फंसे लोगों का कहना है कि यही हाल रहा तो थम जाएगी दिल्ली रफ्तार.
Delhi Jaipur Highway: दिल्ली और एनसीआर को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों पर रिपेयरिंग का काम चलने से कई स्थानों पर रूट डायवर्जन किया गया है, लेकिन शुरुआती दिनों में ही लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली एनसीआर वाले भारी जाम की वजह से पहले दिन से ही सड़क पर रेंगते नजर आ रहे हैं. कई चौराहों पर तो रेंग भी नहीं पा रहे हैं. यह स्थिति निर्माण कार्य होने और रूट डायवर्जन की वजह से उत्पन्न हुई है. वैकल्पिक मार्ग पर 1 से 2 किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को लंबा वक्त लग रहा हैं. जाम में फंसे लोगों का कहना है कि यही हाल रहा तो दिल्ली ही थम जाएगी.
दिल्ली एनसीआर के जिन रास्तों पर लोक निर्माण विभाग का काम चल रहा है, उनमें प्रमुख दिल्ली से गुरुग्राम का NH-48 हाईवे है. इस हाईवे पर महिपालपुर शिव मूर्ति से लेकर शंकर विहार तक और राव तुलाराम मार्ग से लेकर धौला कुआं तक लगभग 8 से 10 किलोमीटर तक की गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिल रहा है. दूसरी तरफ चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर अभी मरम्मत का काम शुरू हुए 3 दिन ही हुए हैं. यहां पर भी लोग जाम से त्रस्त दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इन हाईवे और सड़कों पर कार्य को पूरा होने में 50 दिन से लेकर 90 दिन तक का वक्त तय किया गया है.
दिल्ली-गुरुग्राम जाने वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान
दरअसल, द्वारका एक्सप्रेसवे को NH-48 से जोड़ने के लिए भारत माला प्रोजेक्ट के तहत NHAI हाईवे पर दो अंडरपास और एक एलिवेटेड सेक्शन बनाया जा रहा है. इसको लेकर NH-48 पर रूट डायवर्जन किया गया है. इससे यात्रियों को सबसे ज्यादा जाम से जूझना पड़ रहा है. 10 बजे से 12 बजे के बीच में NH-48 पर धौला कुआं से गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल तक जाने के लिए लगभग 1 घंटे से अधिक का वक्त लग रहा है. वहीं महिलपालपुर शिव मूर्ति तक जाने के लिए भी 50 मिनट से ऊपर तक का समय लग रहा है. आमतौर पर यहां जाने के लिए कुछ मिनट तक का ही समय लगता है. सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि NH-48 हाईवे से जुड़े निर्माण कार्य में लगभग आने वाले 3 महीनों तक काम चलेगा जिससे हर दिन लोगों को इस भीषण जाम से परेशान होना पड़ सकता है.
मंत्री का अधिकारियों को अल्टीमेटम
दिल्ली के लोगों की परेशानी को देखते हुए चिराग दिल्ली फ्लाईओवर ( Chirag Delhi flyover) के मरम्मत कार्य के लिए भी 50 दिन निर्धारित किए गए थे, लेकिन शुरुआती 3 दिनों में ही यहां रिपेयरिंग कार्य के लिए किए गए रूट डायवर्जन वैकल्पिक मार्ग पर लोगों को भारी जाम से जूझना पड़ रहा है. वहीं, इस मामले पर लोक निर्माण विभाग की मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि इस मरम्मत कार्य को 50 दिन नहीं बल्कि 30 दिन में हर हाल में पूरा करें. लोगों की परेशानी को देखते हुए दुगनी रफ़्तार से यहां पर काम किया जाए और निर्धारित 1 महीने में रिपेयरिंग कार्य को पूरा कर लिया जाए. चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के रिपेयरिंग कार्य की वजह से आउटर रिंग रोड के साथ-साथ जोशेफ ब्रोज टिटो मार्ग और लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर भी भारी जाम देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: चमत्कार! 81 साल की महिला ने जिंदगी की जंग में मौत को छोड़ा पीछे, 6 दिन में 5 बार रुकी थी सांसें