Delhi Traffic News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कुछ रास्ते बंद रहेंगे. इतना ही नहीं कुछ रूट्स पर बसों की आवाजाही भी बंद रहेगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी के प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने से पहले ट्रैफिक पुलिस ने ये इंतजाम किए हैं. 


ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर सुबह 7 बजे से दोपहर के 12 बजे के बीच जाने से बचें.  विशेष इंतजामों के कारण भारी ट्रैफिक की आवाजाही की उम्मीद है.


इन रास्तों पर भी ट्रैफिक बंद
Delhi Traffic Police ने बताया कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि  सुबह 7  बजे से दोपहर 12  बजे के बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर सफर करने से बचें. विशेष व्यवस्था के चलते इन सड़कों पर आवागमन नहीं हो पाएगा.



वहीं ईडी के जिस ऑफिस में राहुल गांधी को पेश होना है वहां तक जाने वाले सभी रास्ते पुलिस ने सील कर दिए हैं. इन रास्तों पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं जिससे कोई उधर जा ना पाए.  सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी अपने घर से कांग्रेस दफ्तर आएंगे. उनके साथ प्रियंका गांधी समेत 200 नेता कांग्रेस ऑफिस से मान सिंह गोलचक्कर तक पैदल जाएंगे. इसके बाद राहुल गाड़ी में बैठ कर या अकेले ईडी ऑफिस तक जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: 


Delhi-NCR Weekly Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन और करें इंतजार, फिर भीषण गर्मी और 'लू' से राहत दे सकती है बरसात


Delhi News: महेश जोशी के बेटे रोहित पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की पर हमला, महिला आयोग ने सीएम गहलोत से की कार्रवाई की मांग