Delhi Traffic Jam: दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस (Congress) के विरोध प्रदर्शन और कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के साथ-साथ बुधवार को हुई बारिश बाद जलभराव के कारण गुरुवार की सुबह मध्य दिल्ली और आस-पास के क्षेत्र में ट्रैफिक जाम हो गया. ऐसे में मध्य दिल्ली को नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद से जोड़ने वाले कई प्रमुख हिस्सों में ट्रैफिक जाम की वजह से गाड़ियां बहुत धीरे-धीरे चल रही हैं.
इस दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, भैरों मार्ग-रिंग रोड जंक्शन, आईटीओ, विकास मार्ग, दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाई-वे, सराय काले खां, इंडिया गेट सर्कल, धौला कुआं, रोहतक रोड, बारापुल्ला एलिवेटेड कॉरिडोर और अरबिंदो मार्ग सहित कुछ मुख्य सड़कों पर भारी ट्रैफिक देखा गया. इसकी वजह से मध्य दिल्ली की ओर जाने वाले यात्री ट्रैफिक जाम में फंस गए और काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
यात्रियों का कहना है ट्रैफिक जाम के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि प्रदर्शन और जलभराव से यातायात सबसे पहले प्रभावित होता है. यातायात के सुचारू रूप से चलाने के लिए उन्हें व्यवस्था करनी चाहिए थी. इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग रास्तों पर यातायात प्रतिबंधों के बारे में यात्रियों को सूचित करने के लिए ट्विटर पर ट्वीट किया था और उन्हें घर से निकलने से पहले यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी थी.
ये भी पढ़ें- MCD User Charges: MCD रिहायशी-इंडस्ट्रियल क्षेत्रों से वसूल करेगा यूजर चार्ज, नहीं दिया तो लगेगा भारी जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया था कि "कृपया 21.07.22 को 09:00 बजे से 02:00 बजे के बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड की ओर आने से बचें. विशेष व्यवस्था के कारण इन सड़कों पर यातायात की आवाजाही संभव नहीं होगी." साथ ही गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड से आगे नई दिल्ली में बसों के आने पर प्रतिबंधित रहेगा.
दूसरी तरफ गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन से जानें से भी बचने की सलाह दी गई थी. दरअसल नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ पार्टी के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सावन का महीने चल रहा है और ऐसे में लोग कांवड़ यात्रा पर जा रहे हैं, जिसकी वजह से कई रास्तों पर ट्रैफिक जाम हो गया.
ये भी पढ़ें- New Delhi: 'कमी सरकार की, बलि का बकरा बन रहे हम'- सफदरजंग हॉस्पिटल मामले में हुई कार्रवाई पर बोले डॉक्टर