Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में गुरुपर्व और कांवड़ यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को सुबह 7 से लेकर 12 बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया है. गुरुपर्व पर बंग्ला साहिब गुरुद्वारे में भारी संख्या में लोग आएंगे जिसकी वजह से इंडिया गेट के पास हैवी ट्रैफिक रहेगा. अगर आप दिल्ली जा रहे हैं तो ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जरुर देख लें वर्ना आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. एसके साथ ही संसद के मॉनसून सत्र, बारिश और जलजमाव के कारण भी समस्या हो सकती है.


इन रास्तों से बचकर निकलें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट के जरिए लोगों को एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बांग्ला साहिब गुरुद्वारा में गुरुपर्व के मद्देनजर भारी ट्रैफिक की संभावना है. जिसकी वजह से बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोका रोड, गोल डाकखाना, जय सिंह रोड से जाने से बचें. वहीं लोगों को बांग्ला साहिब रोड, बांग्ला साहिब लेन, कालीबाड़ी रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, गुरुद्वारा रकाबगंज, आरएमएल, गुरुद्वारा रकाबगंज से भी बचकर जाने की सलाह दी गई है. 






Noida Times Square: सेक्टर-18 में बनने वाले 'टाइम्स स्क्वायर' का साइज हुआ छोटा, जानिए- कब और कैसे देख पाएंगे नोएडा में न्यू यॉर्क की झलक


कांवड़ यात्रा को लेकर भी डायवर्जन 
वहीं इसके साथ ही दिल्ली में कांवड़ यात्रा को देखते हुए भी ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. कालिंदी कुंज से मीठापुर और मीठापुर से फरीदाबाद तक आगरा कैनाल रोड को बंद कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक अगले 4 दिनों तक के लिए नोएडा और फरीदाबाद के लिए वैकल्पिक रूट से जाने की सलाह दी गई है.


कल भी लोग रहे परेशान
बता दें कि दिल्ली में आज लगातार दूसरे दिन भी ट्रैफिक अलर्ट जारी किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन, राष्ट्रपति चुनाव, मॉनसून सत्र, बारिश की वजह से गुरुवार को भी पूरे दिल्ली में गाड़ियां सड़कों पर रेंगती रहीं, और लोग परेशान रहे.


New Delhi: 15 अगस्त तक बदल जाएगी दिल्ली के मंडी हाउस की तस्वीर, कलाकारों की होंगी मौज, जानें NDMC का पूरा प्लान