Delhi Traffic Advisory: रामलीला मैदान में BKS की 'किसान गर्जना रैली, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Traffic Alerts: किसानों के प्रदर्शने के चलते दिल्ली के कुछ रुट पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आवाजाही को सुचारु रुप से जारी रखने के, एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
Delhi Police Traffic Alerts: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हजारों की संख्या में किसान आज दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शन करेंगे. इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) द्वारा रामलीला मैदान के आसपास के क्षेत्रों के लिए एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की गई है. निर्धारित समय सीमा के लिए कुछ स्थानों पर ट्रैफिक रूट को भी डायवर्ट (Traffic Divert) किया गया है, जिससे से आम लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. वैसे आज सोमवार का दिन है जिसकी वजह से दिल्ली के सड़कों पर लोगों की चहल कदमी आम दिनों की तुलना में अधिक देखी जाती है.
दिल्ली के इन रूट पर आज रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
आज भारी संख्या में किसानों के दिल्ली के रामलीला मैदान पर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर वह सरकार के खिलाफ इस प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बात को रखेंगे. इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है. जिसके तहत पहाड़गंज चौक, मिरदर्द चौक, हमदर्द चौक, अजमेरी गेट और दिल्ली गेट से रामलीला मैदान की तरफ जाने वाली गाड़ियों को दूसरी तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
यहां पर किसानों की गाड़ियों बसों और निजी साधनों से भी भारी संख्या में लोगों के पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पर अधिक दबाव बढ़ सकता है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जरिये दूसरे रूटों पर भी डायवर्जन किया जा सकता है.
50 हजार से अधिक किसानों के पहुंचने की आशंका
दिल्ली के रामलीला मैदान में अलग-अलग राज्यों से लगभग 50 हजार से अधिक किसानों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. किसान संगठन अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के सामने अपनी बातों को रखेंगे. जिसमें कृषि क्षेत्र से जुड़े सभी सामानों पर जीएसटी खत्म करने, किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की मांग, खेती और उपजे अनाज पर उचित मूल्य भुगतान जैसी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे. अब देखना होगा कि इनके इस विरोध प्रदर्शन का असर सरकार के साथ, दिल्ली के आम जनता के पर कितना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: