Delhi Rain: दिल्ली में शाम को इन रूट पर सफर करने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए आज सोमवार की शाम लोगों से जाम के चलते इन सड़कों पर जाने से मना किया है.
Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने सोमवार को स्पेशल ट्रैफिक व्यवस्था के चलते शाम के समय यात्रियों से दिल्ली की कुछ सड़कों पर बचने को कहा. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी (Advisory) भी जारी की है. दिल्ली की कई सड़कों पर जलभराव समस्या होने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही यात्रियों को इन सड़कों से बचने का कहा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए राजधानी की कुछ सड़कों पर यात्रियों से शाम 4.40 बजे से शाम 5.10 बजे तक बचने का आग्रह किया है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ट्वीट करते हुए लिखा, "कृपया कृष्ण मेनन मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मोतीलाल नेहरू मार्ग पर 4.40 बजे से शाम 5.10 बजे ट्रैफिक की स्पेशल व्यवस्था के कारण बचें." बता दें दिल्ली में पिछले कई दिनों से हुई भारी बारिश के चलते कई सड़कों पर जलभराव की समस्या के चलते यातायात बाधित रहा. मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अक्टूबर के पहले 10 दिनों में 121.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले 16 सालों में महीने में दूसरी सबसे अधिक बारिश रही.
दिल्ली में इस साल 790 मिमी बारिश हुई दर्ज
दिल्ली में पिछले साल अक्टूबर में 122.5 मिमी बारिश हुई थी, हालांकि आम तौर पर अक्टूबर में 28 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जाती है. शहर में अक्टूबर 2020, 2018 और 2017 में कोई बारिश नहीं हुई और अक्टूबर 2019 में 47.3 मिमी बारिश हुई. आईएमडी की जानकारी के अनुसार दिल्ली में मौजूदा बारिश मानसून की बारिश नहीं है, जो 29 सितंबर को सामान्य 653.6 मिमी के मुकाबले 516.9 मिमी बारिश देने के बाद शहर में घटी है. दिल्ली में इस साल अब तक 790 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. राजधानी में सितंबर में 31 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई जो सामान्य 125.1 मिमी के मुकाबले 164.5 मिमी रही.
पिंक लाइन पर ट्रैक पर आया शख्स, एम विश्वेश्वरैया स्टेशन से भीकाजी काम प्लेस तक सर्विस हुई लेट
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बारिश? मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट