Delhi Pollution Latest News: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने राष्ट्रीय राजधानी में बार-बार हो रहे दमघोंटू प्रदूषण को देखते हुए अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाया है. अब दिल्ली में ग्रेप-4 के तहत प्रतिबंधित वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने इस फैसले के बाबत राजधानी के सभी पेट्रोल पंप मालिकों को आधिकारिक रूप से लेटर जारी कर सूचित कर दिया है. 


दिल्ली पुलिस के इस फैसले के बाद अब सिर्फ बीएस-6 वाहनों को ही ग्रैप-4 से संबंधित प्रावधान लागू रहने के दौरान पेट्रोल-डीजल मिलेगा.


दरअसल, ग्रैप-4 दिल्ली में फिर से लागू होते ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सोमवार रात 11 बजे से ही अलर्ट मोड में आ गई थी. दिल्ली पुलिस ने प्रदूषण को कम करने के लिए इस बार भी वो सभी जरूरी कदम उठाए है जो पिछली बार ग्रेप-4 के दौरान उठाए गए थे. 


पिछली बार ग्रेप-4 के दौरान 24 घंटे में ऐसे करीब 350 वाहनों का चालान किया जा रहा था जो तो बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र के घूम रहे थे. साथ ही मियाद पूरी कर चुके वाहन काफी जब्त किए जा रहे थे. अब ग्रैप का प्रतिबंध दोबारा लागू होने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. 


दिल्ली पुलिस की विशेष पुलिस आयुक्त ट्रैफिक अजय चौधरी के मुताबिक दिल्ली में स्थित सभी पेट्रोल पंप के मालिकों को पत्र इस फैसले के बाबत पत्र लिखा गया है. पत्र में पेट्रोप पंप मालिकों से कहा गया है कि वह बीएस-6 वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को पेट्रोल-डीजल न दें. 


प्रदूषण गंभीर श्रेणी में चले जाने की वजह से दृश्यता भी कम हो जाती है. इसका असर वाहनों की गति पर भी पड़ता है. 


50 से ज्यादा जैडओ सड़कों पर उतारे


ग्रैप-4 टास्क फोर्स के प्रभारी और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यबीर कटारा के अनुसार ग्रेप.4 लागू होते ही सभी कदम उठाए लिए गए थे. इस बार अन्य कदमों के अलावा 50 से ज्यादा जैडओ सड़कों पर उतार दिए गए हैं. ये जैडओ प्रदूषण फैलाने व ग्रेप-4 में चलने वाले प्रतिबंधित वाहनों को पकड़ेंगे.


दिल्ली पुलिस के आदेशों का उल्लंघन के आरोप में अगर पंप मालिक पकड़े गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस की नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त ढाल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम तकनई दिल्ली जिले में स्थित आठ पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र लिख दिया गया और मालिकों को तत्काल प्रभाव से कदम उठाने को कहा है. 


प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पुलिस उठाए ये कदम 



  • यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों से आने वाले भारी वाहनों को पिकेट लगाकर बॉर्डरों पर रोका जा रहा है.

  • दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर रूटीन ट्रैफिक पुलिस के अलावा स्पेशल टीमें तैनात की गई हैं.

  • ट्रैफिक पुलिस ने पीसीआर यूनिट की 88  वैन को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को पकड़ने के लिए फील्ड में उतारा.

  • दिल्ली के सभी थानों की पुलिस को फिर से थाना इलाके में पिकेट लगाकर चालान करने के आदेश दिए गए हैं.

  • सभी थाना पुलिस को चालान करने वाली मशीन मुहैया करा दी गई हैं.

  • ग्रैप?-4 के तहत प्रतिबंधित वाहनों को रोकने के लिए दिल्ली में काफी जगहों पर स्थाई पिकेट बनाई गई है.

  • पुलिस ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए मोटरसाइकिल सवार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सड़कों पर उतारे.

  • ट्रैफिक पुलिस ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बॉर्डरों पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

  • दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर ट्रैफिक पुलिस व सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है. 


Delhi Election 2025: ‘चुनाव जिताकर भेजोगो तो हर...‘, CM आतिशी का दिल्ली वालों से वादा