दिल्ली में ट्रैफिक से बहुत जल्द मुक्ति मिलने वाली है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 62 भीड़भाड़ वाले चौराहों की पहचान की है, इन चौराहों पर निर्माण कार्य या अवैध अतिक्रमण के चलते हर रोज ट्रैफिक जाम लगता है. इन चौराहों पर वाहनों की आवाजाही काफी प्रभावित होती है. अब इन 62 चौराहों को चिन्हित करके दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस भीड़भाड़ को कम करने के लिए एक योजना बनाई है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले चौराहे साउथ, उत्तर और नोर्थ जिल में पाए गए हैं. साउथ दिल्ली में लाला लाजपत राय मार्ग, बारापुल्ला फ्लाईओवर, आश्रम चौक, एमबी रोड सहित कई जगहों पर यातायात सुचारू रखने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. एलएलआर मार्ग पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कामों की वजह से महीनों से यातायात प्रभावित हो रहा है.
आश्रम चौक पर अंडरपास के काम से नोएडा, सराय काले खां, महारानी बाग पर भी कई महीनों से यात्री परेशान हैं. अंडरपास जहां पिछले सप्ताह ट्रायल के आधार पर खोला गया और अब आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी तक मिलाने के निर्माण कार्य में कुछ और महीने लगेंगे.
Delhi Bus Fire: दिल्ली एम्स के पास डीटीसी बस में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला
पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में कहा गया कि इन जगहों पर होने वाली भीड़भाड़ को कम करने के लिए अपनी योजना का पुनर्गठन करेंगे. इसके साथ ही प्रति घंटा जांच के लिए अधिक कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा और और कर्मचारी नागरिकों से संपर्क करेंगे.
ट्रैफिक की हालात पूर्वी दिल्ली में भी काफी है, सुबह और दोपहर के घंटों के दौरान जीटीबी क्रॉसिंग, आईएसबीटी आनंद विहार, सीलमपुर चौक पर लंबी लाइन लगती हैं. इसको लेकर एक अधिकारी ने कहा हम सिग्नल और टाइमर को सिंक्रोनाइज करके, गलत साइड ड्राइविंग/पार्किंग करने वाले लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करके और गूगल मैप्स का उपयोग करके बेहतर यातायात प्रबंधन की ओर जोर दे रहे हैं.
इस कश्मीरी पंडित के नाम पर रखा गया दिल्ली के स्कूल का नाम, फिल्म The Kashmir Files से है कनेक्शन
इतना ही नहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जाम को कम करने के लिए बसों, ट्रकों या अन्य भारी वाहनों को हटाने के लिए उत्तरी दिल्ली में आजादपुर चौक, मुकरबा, लिबासपुर अंडरपास, बवाना चौक और अन्य जगहों पर अधिक काम कर रही है. पुलिस दोपहर में बसों की आवाजाही के लिए धौला कुआं और एसपी मार्ग पर भी डायवर्जन कर रही है.