Delhi Traffic News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज अगर आप अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) की ट्रैफिक एडवायजरी के बारे में जान लें, नहीं तो जाम में फंस सकते हैं या प्रतिबंधों वाले रास्ते पर जाने की वजह से आपको वापस लौटना पड़ सकता है. दिल्ली में आज यानी 25 दिसंबर को स्वामी श्रद्धानंद शहीदी दिवस जुलूस (Swami Shraddhanand Martyrdom Day) निकाला जाएगा. इसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक है. इस वजह से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है.
क्या कहा है दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने
दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा है कि, 25 दिसंबर को स्वामी श्रद्धानंद शहीदी दिवस जुलूस के मद्देनजर शहर में व्यापक यातायात व्यवस्था की गई है. आपको सलाह दी जाती है कि आप उसी के अनुसार अपने आवागमन की योजना बनाएं. जूलुस सुबह 10 बजे नया बाजार से शुरू होगा और रामदीला मैदान में दोपहर एक बजे इसका समापन होगा. यह लाहौरी गेट, फतेहपुरी, लाल कुंआ, हौज काजी चौक और अजमेरी गेट होते हुए जाएगा. बता दें कि स्वामी श्रद्धानंद आर्य समाज के महान सन्यासी थे. यह उनका 96वां बलिदान दिवस है.
कल भी हुआ था ट्रैफिक में बदलाव
बता दें कि इससे पहले कल यानी 24 दिसंबर को भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की वजह से यातायात को लेकर एडवायजरी जारी की थी. इसमें भीड़ की वजह से कई मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी गई थी. आज क्रिसमस का त्योहार भी है. त्योहार मानाने के लिए भी काफी लोग घरों से बाहर निकलेंगे. आज ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेई की जयंती भी है. वहीं घने कोहरे और ठंड की वजह से भी जाम जैसी स्थिति बन सकती है. आज वीकेंड का दिन होने की वजह से भी भीड़ रहेगी.