Delhi Traffic Advisory: DUSU चुनाव को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, आज इन रास्तों पर जाने से बचें
DUSU Election 2023: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में DUSU का चुनाव होने की वजह से यात्रियों को दिल्ली यूनिवर्सिटी वाले रास्ते से न जाने की सलाह दी है.
![Delhi Traffic Advisory: DUSU चुनाव को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, आज इन रास्तों पर जाने से बचें Delhi Traffic police issued advisory regarding DUSU elections 2023 avoid these routes today Delhi Traffic Advisory: DUSU चुनाव को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, आज इन रास्तों पर जाने से बचें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/f7a173cda3d34e3bef0e057d388175fe1663226482385272_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुानव के लिए आज यानी शुक्रवार को तीन साल बाद वोट डाले जा रहे हैं. ऐसे में लोगों की सविधा के लिए और जाम से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. बता दें कि, 'दिल्ली ट्रैपिक पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि, आज दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में DUSU का चुनाव होना है. इसलिए यात्रियों को उनकी सुविधा के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी वाले रास्ते से बचने की सलाह दी जाती है.'
आज इन रास्तों पर जाने से बचे
दिल्ली यूनिवर्सिटी एरिया में कमर्शियल गाड़ियों के लिए नो एंट्री है.
छात्र मार्ग सभी गाड़ियों के लिए पूरी तरह से बंद है.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 22, 2023
Today on dated 22.09.2023 DUSU election is to held in Delhi North Campus, Delhi University .
Commuters are advised to avoid following route for their convenience:
1. There is No Entry for Commercial Vehicles in Delhi University area.
2. Chhatra Marg is…
साल 2019 के बाद पहली बार हो रहा चुनाव
दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव इस बार साल 2019 के बाद पहली बार हो रहा है. आज डूसू के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए मतदान के साथ कॉलेज स्तर पर भी अलग-अलग पदों के लिए छात्र मतदान कर रहे हैं. दिल्ली कांग्रेस ने छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई (NSUI) की जीत का तो बीजेपी ने एबीवीपी (ABVP) की जीत का दावा किया है. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के साथ अलग-अलग छात्र संगठनों के नेताओं ने छात्रों से निडर होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.
दो पालियों में होगा चुनाव
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2023 के लिए शुकव्रार को मतदान दो पालियों में होगा. पहली पाली में सुबह 8 बजकर 30 मिनट से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली में 3 बजे से रात 7 बजकर 30 मिनट तक वोट डाले जाएंगे. डीयू के छात्र पहले ईवीएम के जरिए डूसू प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे. इसके बाद कॉलेज के प्रत्याशी चुनेंगे. कालेज छात्र स्तर पर चुनाव परिणाम आज ही आएंगे. जबकि डूसू के पदाधिकारियों के लिए वोट काउंटिंग 23 सितंबर को मतगणना होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)