Delhi Traffic News: दिल्ली में नव वर्ष के जश्न के मौके पर इस बार कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. इसके उलट दिल्ली पुलिस ने न्यू ईयर इव पर 4,583 चालान काटे. इनमें से 558 चालान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के हैं. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नए साल के पहले दिन चालान की संख्या में पिछले साल की तुलना में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
विशेष पुलिस आयुक्त ट्रैफिक अजय चौधरी ने बताया कि इस बार नए साल के जश्न के दौरान कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. उन्होंने कहा, “हमने पूरे शहर में नए साल की पूर्व संध्या पर यातायात के सुचारू संचालन और नियमन के लिए व्यापक व्यवस्था की थी."
दिल्ली में नए साल के पहले दिन ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों की जांच की संख्या भी बढ़ा दी थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए कुल 558 चालकों पर कार्रवाई की गई. जबकि 2023 में 416, 2022 में 318, 2021 में 25, 2020 में 19 और 2019 में 299 चालकों पर कार्रवाई की गई थी.
बिना हेलमेट वाहन चलाने के 648 चालान
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक हेडक्वार्टर) सत्यवीर कटारा ने बताया कि मंगलवार को पूरी दिल्ली में विशेष अभियान चलाया गया. कटारा ने कहा, “ट्रैफिक नियमों के उल्लंघनों के लिए कुल 4,583 चालकों का चालान किया गया, जिनमें शराब पीकर गाड़ी चलाने के 558, गलत दिशा में गाड़ी चलाने के 205, दो पहिया वाहन पर तीन लोगों को बैठाने के 35 तथा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने के 648 चालान शामिल हैं.'
31 दिसंबर को नहीं हुई कोई मौत
इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने अनुचित पार्किंग के लिए 1,698 चालान और काले शीशों के लिए 106 चालान किए हैं. साल 2023 के अंतिम दिन घातक सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 2024 के अंतिम दिन दुर्घटना में कोई मौत नहीं हुई.
दिल्ली दंगों के एक और आरोपी को टिकट देंगे ओवैसी, जेल में बंद शफाउर रहमान खान ओखला से लड़ेंगे चुनाव!