Delhi News Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 78वें स्वतंत्र दिवस को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. दिल्ली में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कई रुट पर आवगमन को बैन किया गया है, जबकि कुछ रुट ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.
इस ट्रैफिक एडवाइजरी की मुख्य वजह यह है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित मेहमानों की सुविधा और सुरक्षा में कोई दिक्कत न हो. ऐसे में गुरुवार (15 अगस्त) को लाल किला क्षेत्र के आसपास आवाजाही पर बैन लगाया गया है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 1 अगस्त से कई और प्रतिबंध लगाए हैं. इसके तहत गुरुवार (15 अगस्त) तक शहर के ऊपर पैरा-ग्लाइडिंग, मानव रहित हवाई वाहन (UAVs), गर्म हवा के गुब्बारे और छोटे और स्पेशल एयरक्राफ्ट के संचालन पर बैन लगाया गया है.
दिल्ली की ये सड़कें रहेंगी बंद
जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, 15 अगस्त को सामान्य आवगमन के लिए 8 सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी. इनमें नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और लिंक रोड नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी और रिंग रोड तक और आउटर रिंग रोड से आईएसबीटी और आईपी फ्लाईओवर तक जाने वाली सड़कें बंद रहेंगी.
इसके साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों के कई रुट से आवगमन पर बैन रहेगा. इस आदेश में कहा गया है कि सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग से जाने पर बैन रहेगा.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में ये रहेंगी बैन
इसी क्रम में रिंग (निजामुद्दी खट्टा से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक) और आउटर रिंग रोड पर निजामुद्दी खट्टा से आईएसबीटी कश्मीरी गेट वाया सलीमगढ़ बाईपास बगैर पार्किंग लेबल वाले वाहनों के आवाजाही पर रोक रहेगी.
स्वतंत्रता समारोह में शामिल होने वाले लोगों को भी सुरक्षा के मद्देनजर कई चीजों के लाने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके तहत आम लोगों को कैमरा, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल कार की चाबियां, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, लंच बॉक्स जैसी कई अन्य चीजों को न लाने की सलाह दी गई है.
आम लोगों से अपील की गई है कि इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो उसे न छुएं. इस तरह की संदिग्ध गतिविधि और वस्तु की सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिसकर्मी को दें.
15 अगस्त को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह
राजधानी दिल्ली में नॉर्थ से साउथ की तरफ यात्रा करने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं. इसके तहत यात्री रबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, एसपी मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुलन रोड, रानी झांसी रोड से अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सकते हैं.
इसी तरह ईस्ट से वेस्ट यात्रा करने वाले यात्रियों को भी वैकल्पिक मार्ग अपने अपने की सलाह दी गई. इसके तहत एनएच-24, निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड, एम्स फ्लाई ओवर रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराय रोड, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, पंचशील सहित अन्य रास्तों से अपनी सुविधा के मुताबिक गंतव्य तक जा सकते हैं.
पुलिस के जरिये जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि शांति वन की तरफ जाने वाले ओल्ड आयरन ब्रिज और गीता कॉलोनी ब्रिज गुरुवार (15 अगस्त) को बंद रहेगा. बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक निजामुद्दी खट्टा और वजीराबाद ब्रिज से मालवाहक वाहन की एंट्री पर बैन रहेगा.
अंतरराज्यीय बसों को नहीं मिलेगी एंट्री
बस से सफर करने वालों को लिए भी विशेष एडवाइजरी जारी की गई है. इसके तहत अंतरराज्यीय बसों को बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
राजधानी क्षेत्र में चलने वाली डीटीसी और लोकल बसों को भी बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक वैकल्पिक मार्ग अपनाने को कहा गया है. बस संचालकों और ड्राइवर्स को आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रिंग रोड- एनएच 24, एनएच टी-पॉइंट (निजामुद्दीन खट्टा) रुट से आवगमन से मना किया गया है.
ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप केस पर BJP सांसद बांसुरी स्वराज का इंडिया गठबंधन पर निशाना, 'इनकी चुप्पी...'