Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर मंगलवार (13 अगस्त) के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में कुछ रास्ते बंद रहेंगे. कुछ फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से प्रभावित होंगे. स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से आज कुछ मार्गों पर जाम भी रहेगा.


स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि घर से बाहर निकलने से पहले इसे एक बार पढ़ लें. ताकि घर से बाहर निकलने के बाद रास्ते में कोई परेशानी न हो.






इन रास्तों पर न निकलने में है भलाई 


दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक बिना पार्किंग लेबल वाले वाहन चालकों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड से पर जाने से बचना चाहिए.


इसी तरह उत्तर और दक्षिण दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले वाहन चालकों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, एसपीएम मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड और रानी झांसी रोड के वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, वरना वो ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं. 


पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में जाने आने के लिए वाहनों का आवागमन राष्ट्रीय राजमार्ग-24, निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड के वैकल्पिक मार्गों से होगा. इस कॉरिडोर पर वाहन चालकों को रिंग रोड पर एम्स फ्लाईओवर के नीचे के विकल्प का इस्तेमाल करना चाहिए. इसी तरह मथुरा रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग को भी वैकल्पिक मार्ग के रूप में यात्री इस्तेमाल कर सकते हैं. शांतिवन की ओर जाने वाला पुराना लोहे का ब्रिज और गीता कॉलोनी ब्रिज भी बंद रहेगा. जबकि डीएनडी, एनएच-24 (एनएच-9), युधिष्ठिर सेतु, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज रिंग रोड तक पहुंचने के लिए खुले रहेंगे.


दिल्ली में ये रास्ते रहेंगे बंद 


दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोडड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड बंद रहेगा. 


ट्रैफिक पुसिल ने कहा है कि लोग कैमरा, दूरबीन, रिमोट से चलने वाली कार की चाबियां, छाते, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें और लंच बॉक्स इन क्षेत्रों से गुजरने की स्थिति में न लाएं.


Hindenburg Report: 'JPC से जांच कराओ वरना...', संजय सिंह का पीएम मोदी पर निशाना