Delhi News: दिल्ली में आज इन रास्तों पर जानें से बचें, पढ़ लें ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी
ट्रैफिक पुलिस ने कहा है, बीटिंग रिट्रीट समारोह के मद्देनजर नई दिल्ली में कुछ यातायात प्रतिबंध प्रभावी रहेंगे. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उल्लेखित मार्गों से बचें और तदानुसार यात्रा की योजना बनाएं.
Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने विजय चौक पर होने वाले ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह (Beating Retreat Ceremony) के लिए यातायात के व्यापक इंतजाम किए हैं. गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन का प्रतीक ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह आज आयोजित किया जाएगा. एक परामर्श के अनुसार आज दोपहर 2 बजे से रात 9.30 तक यातायात पाबंदियां लागू रहेंगी और विजय चौक यातायात के लिए बंद रहेगा.
परामर्श में कहा गया है कि रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से कृषि भवन गोलचक्कर के बीच, दारा शिकोह गोलचक्कर से आगे, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर और सुनहरी मस्जिद विजय चौक की ओर यातायात के आवागमन की अनुमति नहीं होगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि, 29 जनवरी, 2023 को बीटिंग रिट्रीट समारोह के मद्देनजर नई दिल्ली में कुछ यातायात प्रतिबंध प्रभावी रहेंगे. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उल्लेखित मार्गों से बचें और तदानुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 28, 2023
29 जनवरी, 2023 को #बीटिंगरिट्रीट समारोह के मद्देनजर नई दिल्ली में कुछ यातायात प्रतिबंध प्रभावी रहेंगे।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे उल्लेखित मार्गों से बचें और तदानुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
#दिल्लीट्रैफिकपुलिस pic.twitter.com/fRHOyiG8LC
इन वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग
कर्तव्य पथ पर विजय चौक और “सी” हेक्सागन के बीच यातायात पाबंदी रहेगी. इसमें कहा गया है कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा ‘टी’ प्वाइंट, लोधी रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. परामर्श में कहा गया है कि रविवार को दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक बसों का सामान्य मार्ग परिवर्तित किया जाएगा, ताकि आमंत्रितों और दर्शकों के वाहनों को सुविधा हो सके तथा समारोह स्थल एवं इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर यातायात जाम की स्थिति से बचा जा सके.