दिल्ली यातायात पुलिस ने अपनी नयी प्रणाली की शुरुआत के बाद बीते तीन महीने में 39 हजार से अधिक वाहनों को उठाया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दिल्ली यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि एक दिसंबर 2021 से प्रभावी हुई नयी प्रणाली के तहत वाहन मालिकों को पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर वाहन उठाए जाने और उन्हें किस स्थान पर ले जाया गया है, इसकी जानकारी दी जाती है.


आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने एक दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 के बीच कुल 39,155 वाहनों को उठाया है. दिल्ली यातायात पुलिस जल्द ही एसएमएस के जरिये ये जानकारी भी देगी कि वाहन कहां से उठाया गया है.


Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे दिल्ली के 579 लोग, जानें अब तक कितनों की हुई वतन वापसी?


दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने बताया कि इससे पहले जब वाहनों को उठाया जाता था तो मालिकों को वाहन की गुमशुदगी या चोरी की शिकायत दर्ज करानी होती थी.


उन्होंने कहा, ''इस नयी प्रणाली में, हमारा यातायात विभाग उठाए गए वाहन के मालिक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर तुरंत एक संदेश भेजता है जिसमें सूचित किया जाता है कि उसका वाहन दिल्ली में इस स्थान पर ले जाया गया है ताकि वह अपने चालान का भुगतान कर सकें और बिना किसी कठिनाई के अपना वाहन वापस ले सके.''


आंकड़ों में कहा गया है कि उठाए गए कुल वाहनों में से 18,987 दोपहिया वाहन, 13,730 निजी कारें, 4,175 तिपहिया वाहन और 1,279 वाणिज्यिक कारें और वैन शामिल हैं.


इसे भी पढ़ें:


Nizamuddin Markaz: निज़ामुद्दीन मरकज़ को फिर से नहीं खोल सकते, केंद्र ने दिल्ली हाई कोर्ट में रखा अपना पक्ष