Delhi Traffic Police: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसके पास एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में बारिश और आंधी के चलते यातायात जाम से संबंधित 352 और इमारत या दीवार गिरने के बारे में 14 कॉल आईं. सोमवार शाम को राजधानी में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आई तेज आंधी और भारी बारिश की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस दौरान सैकड़ों पेड़ उखड़ गए, सड़क और हवाई यातायात बाधित हो गया. साथ ही ऐतिहासिक जामा मस्जिद सहित कई इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा.


सड़कों से पेड़ हटाने का अभियान अभी भी जारी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों की मदद से पेड़ों को सड़कों से हटाने का अभियान चलाया. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि उसके नियंत्रण कक्ष को जाम, ट्रैफिक सिग्नल के काम न करने, पेड़ों और बिजली खंभों के उखड़ने और बिजली के तारों और केबलों के टूटने के बारे में 350 से अधिक सूचनाएं मिलीं. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक कर्मियों ने नागरिक एजेंसियों की मदद से शहर के विभिन्न हिस्सों में आवाजाही को बाधित करने वाले पेड़ों को हटाया.


Delhi News: हाई कोर्ट का दिल्ली के सभी स्कूलों को आदेश- EWS श्रेणी के सीट भरे जाएं


100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी-तूफान आया, जिससे पेड़ उखड़ गए, संपत्ति को नुकसान पहुंचा और सड़कों पर जाम लग गया. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि यह दिल्ली में 2018 के बाद से 'गंभीर' तीव्रता का पहला तूफान है. शहर में सोमवार को मध्यम तीव्रता का तूफान आया था.


Delhi News: सिर्फ आंधी तूफान से ही नहीं बल्कि सड़कों पर दौड़ती गाड़ियां भी गिराती हैं पेड़, एक्सपर्ट का हैरान करने वाला खुलासा