Delhi Traffic News: देश की राजधानी दिल्ली में लोग ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के बावजूद नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आते. यही वजह है कि जब दिल्ली पुलिस ने दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों चालकों के खिलाफ मुहिम शुरू की तो चौंकाने वाले आंकड़े समाने आये. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इस बात का दावा किया है. 


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने साल 2024 में अब तक निर्धारित मानकों के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं होने पर 16,800 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 386 प्रतिशत अधिक है. 


2023 में दर्ज हुए थे 4363 मामले 


दिल्ली यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस साल एक जनवरी से पांच जून तक निर्धारित मानकों के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं होने पर 16,859 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 4,363 किया गया था.  


दोषपूर्ण नंबर वाले वाहने के खिलाफ पुलिस सख्त 


उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में दर्ज हुए मामलों में 386 प्रतिशत अधिक है.  अधिकारी ने कहा, ‘‘यह आंकड़ा सड़क सुरक्षा को बढ़ाने और यातायात नियमों के अनुपालन को लागू करने के व्यापक प्रयास को दर्शाता है.’’ यातायात पुलिस विभाग ने बताया कि उन्होंने निर्धारित मानकों के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं होने पर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और इस कदम के कारण लगाए गए जुर्माने की संख्या में वृद्धि हुई है. 


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपठनीय, अनुचित तरीके से बनाई गई और निर्धारित मानकों के अनुरूप न होने वाली नंबर प्लेट के वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना और आतिशी के बीच आज होगी बात, निकलेगा पानी संकट का हल?