Delhi Traffic Police Case: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस साल 15 जून तक गलत रास्ते पर गाड़ी चलाने को लेकर 2,500 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. ये मामले पिछले साल जारी किए गए चालानों से लगभग 250 प्रतिशत अधिक हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र में सबसे अधिक 572 चालान काटे गए.
अधिकारियों ने कहा, "आंकड़े बताते हैं कि 2024 में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गलत रास्ते वाहन चलाने को लेकर 2,577 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जो 2023 में जारी किए गए 732 चालानों से काफी अधिक हैं. यह पिछले साल की तुलना में मामलों में लगभग 252 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है."
मयूर विहार क्षेत्र में काटे गए 344 चालान
इसके अतिरिक्त दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 2024 में सबसे अधिक चालान वाले टॉप 10 ट्रैफिक क्षेत्रों का विश्लेषण किया. अधिकारियों ने बताया कि सबसे अधिक 572 चालान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र में काटे गए. उन्होंने कहा कि मयूर विहार क्षेत्र में 344, मधु विहार में 339, कमला मार्केट में 215, सिविल लाइंस में 195, नरेला में 194, कोतवाली में 178, तिमारपुर में 164, कापसहेड़ा में 86 और कल्याणुरी क्षेत्र में 59 चालान काटे गए.
इससे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया था कि ट्रैफिक सिग्नल पर ‘स्टॉप लाइन’ (रेड लाइट होने पर वाहनों को थोड़ा पहले रोकने के लिए बनी रेखा) के उल्लंघन के मामलों में इस साल 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 2024 में स्टॉप लाइन उल्लंघन के 2.37 लाख मामले दर्ज किए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 1.8 लाख थी. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस साल स्टॉप लाइन उल्लंघन के लिए मुकदमों की संख्या में पर्याप्त बढ़ोतरी देखी है.
अधिकारी ने कहा, 'यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में स्टॉप लाइन उल्लंघन के लिए मुकदमों की संख्या में लगभग 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है. पुलिस ने कहा कि इन उल्लंघनों से पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा होता है और यातायात के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न होती है.
ये भी पढ़ें- Shelly Oberoi: भारी बारिश के बाद शैली ओबेरॉय ने किया बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा, जानें- लोगों से क्या कहा?