Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. इस एडवाइजरी के अनुसार राजधानी में पुलिस ने व्यापक यातायात व्यवस्था के इंतजाम किए हैं. इसके अलावा नए साल पर इंडिया गेट-कनॉट प्लेस जाने वाले लोगों के ट्रैफिक सलाह दी है. जिसके अनुसार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पैदल चलने वालों को देखते हुए वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से जाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा कनॉट प्लेस के आस-पास के क्षेत्र में नए साल के जश्न के समापन तक कई तरह के प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
कनॉट प्लेस पर 31 दिसंबर रात 8 बजे से किसी भी वाहन को कनॉट प्लेस की ओर आर/ए मंडी हाउस, आर/ए बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, चेम्सफोर्ड रोड, मुंजे चौक के निकट (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आर.के आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, आर/ए गोल मार्केट, आर/ए जीपीओ नई दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड़- फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बांग्ला साहिब लेन, आर/ए विंडसर प्लेस से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इसके अलावा इंडिया गेट के लिए वाहनों को कई स्थान से डायवर्ट किया जा सकता है. जिसमें क्यू-पॉइंट, आर/ए एमएलएनपी, आर/ए सुनहरी मस्जिद, आर/ए मार्च जनपथ, आर/ए विंडसर प्लेस, राजपथ रफी मार्ग, आर/ए राजिंदर प्रसाद रोड़-जनपथ, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, आर/ए मंडी हाउस, डब्ल्यू पॉइंट, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, मथुरा रोड-शेरशाह रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग-जाकिर हुसैन मार्ग और सुब्रमण्यम भारती मार्ग-पंडारा रोड शामिल हैं.
स्पेशल जांच अभियान रहेगा जारी
नए साल के मौके पर शराब पीकर गाड़ी चलाना, बाइक पर स्टंट करने. तेज स्पीड से गाड़ी चलाने, लापरवाह ड्राइविंग, जिग-जैग और खतरनाक ड्राइविंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है क्योंकि इंडिया गेट पर पार्किंग की जगह की भारी कमी है.