Delhi Traffic Police News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यातायात सिग्नल पर ‘स्टॉप लाइन’ (रेड लाइट होने पर वाहनों को थोड़ा पहले रोकने के लिए बनी रेखा) के उल्लंघन के मामलों में इस साल 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. दिल्ली यातायात पुलिस ने 2024 में स्टॉप लाइन उल्लंघन के 2.37 लाख मामले दर्ज किए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 1.8 लाख थी.


दिल्ली यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'दिल्ली यातायात पुलिस ने इस वर्ष स्टॉप लाइन उल्लंघन के लिए मुकदमों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि देखी है.' अधिकारी ने कहा, 'यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में स्टॉप लाइन उल्लंघन के लिए मुकदमों की संख्या में लगभग 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.' पुलिस ने कहा कि इन उल्लंघनों से पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा होता है और यातायात के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न होती है.


स्वचालित कैमरों की तैनाती निभाई है महत्वपूर्ण भूमिका
पुलिस के अनुसार, सबसे अधिक यातायात उल्लंघन वाले क्षेत्रों की पहचान करके, यह विश्लेषण सड़क सुरक्षा बढ़ाने और यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए लक्षित प्रवर्तन प्रयासों की सुविधा प्रदान करता है. प्रमुख चौराहों पर स्वचालित कैमरों की तैनाती सहित उन्नत निगरानी ने उल्लंघनों का पता लगाने और उन्हें रिकॉर्ड करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.


की जा रही है कड़ी कार्रवाई
अधिकारी ने कहा, "यातायात पुलिस ने जनता को निर्दिष्ट लाइनों पर रुकने के महत्व और गैर-अनुपालन के संभावित परिणामों के बारे में शिक्षित करने के लिए कई जागरूकता अभियान भी चलाए हैं. मोटर चालकों को स्टॉप लाइन नियमों का उल्लंघन करने से रोकने के लिए नियमित जांच और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है." 


ये भी पढ़ें: 'रोक दिया दिल्ली वालों के हक्क का पानी', अनशन के तीसरे दिन आतिशी का हरियाणा सरकार पर आरोप