दिल्ली में गाड़ी चलाते समय फोन इस्तेमाल करने वालों को नहीं जान की परवाह! 149 फीसदी बढ़ा ट्रैफिक चालान
Delhi Traffic chalan: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक एक जनवरी से 15 अप्रैल 2024 के दौरान फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने के 15,846 मामले दर्ज किए गए. इसी अवधि में 2023 में 6,369 मामले सामने आये थे.
![दिल्ली में गाड़ी चलाते समय फोन इस्तेमाल करने वालों को नहीं जान की परवाह! 149 फीसदी बढ़ा ट्रैफिक चालान Delhi Traffic Police report using mobile phones while driving vehicle increased 149 percent दिल्ली में गाड़ी चलाते समय फोन इस्तेमाल करने वालों को नहीं जान की परवाह! 149 फीसदी बढ़ा ट्रैफिक चालान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/29/87ee0ce03b89a20bbfc98601f435d6ec1714373474547645_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Traffic News: दिल्ली में गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने वालों की संख्या में चौंकाने वाली बढ़ोतरी ने दिल्ली पुलिस को सकते में डाल दिया है. दरअसल, दिल्ली में एक जनवरी से 15 अप्रैल 2024 के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल से संबंधित मुकदमों में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 149 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है.
दिल्ली की यातायात पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक जनवरी से 15 अप्रैल 2024 इस अपराध के लिए कुल 15,846 मोटर चालकों पर मामला दर्ज किया गया, जो 2023 में दर्ज किए गए 6,369 मामलों से काफी अधिक है.
दिल्ली यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हाल के महीनों में यातायात पुलिस ने गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल में चिंताजनक वृद्धि देखी है. इस चिंताजनक प्रवृत्ति ने ट्रैफिक पुलिस की लोगों की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को बढ़ा दिया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना पर काम कर रही है.’’
इन इलाकों में सबसे ज्यादा मामाले आये सामने
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार डिफेंस कॉलोनी, पंजाबी बाग, करोल बाग और सफदरजंग एन्क्लेव सहित शीर्ष दस यातायात सर्किल का गहन विश्लेषण किया गया. आंकड़ों से पता चलता है कि 2024 में सबसे ज्यादा चालान भी दिल्ली की यातायात पुलिस ने ही काटे हैं.
पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान
दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली की यातायात पुलिस वाहन चालकों को गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल के खतरों के बारे में शिक्षित करने के लिए जन जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम लोगों से वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से परहेज करने और सड़कों पर सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील करते हैं.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)