Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम होना आम बात है. कई बार ये जाम बेवजह और लापरवाही की वजह से भी लग जाते हैं जो जाम में फंसे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है. और इस पर सोने पे सुहागा जैसी कहावत तब चरितार्थ होती नजर आती है, जब आप जाम से जुड़ी समस्या की शिकायत करना चाहते हैं, लेकिन आपको उस चौक-चौराहे या सड़क पर कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नजर नहीं आता है, और आप उसकी तलाश में इधर से उधर भटकते हैं.
दिल्ली में वाहन चालकों की इसी समस्या के निवारण के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक बहुत ही आसान विकल्प लोगों के लिए उपलब्ध करवाया है, जिससे आप मोबाइल फोन से ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाकर उस चौक पर तैनात पुलिसकर्मी का नाम, पद और मोबाइल फोन नंबर हासिल कर सकते हैं. इसके बाद सीधे ट्रैफिक पुलिसकर्मी से संपर्क कर शिकायत कर पाएंगे. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से शुरू की गई इस नई व्यवस्था से सड़कों पर जाम की शिकायत करने के लिए आपको ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तलाशने की आवश्यकता नहीं होगी.
ट्रैफिककर्मी के बारे में जानकारी न होने से होती है परेशानी
बता दें कि दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है. कई बार लोगों की शिकायत होती है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी के मौजूद न होने की वजह से जाम लग जाता है. लोगों द्वारा इसकी शिकायत कई बार ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर या ट्विटर पर की जाती है, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती कि वहां किस पुलिसकर्मी की तैनाती है. इसके चलते पुलिसकर्मी की जवाबदेही भी तय नहीं हो पाती. इस समस्या का समाधान करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
ट्रैफिक पुलिस की साईट से ले सकते हैं जानकारी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हर चौक-चौराहे पर तैनात होने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के नाम और मोबाइल फोन नंबर अपनी वेबसाइट पर डाल दिए हैं. वेबसाइट से लोग यह जानकारी ले सकते हैं कि उनके घर एवं दफ्तर के पास बने चौराहे पर किस पुलिसकर्मी की ड्यूटी है. इसके साथ ही यह भी पता चलेगा कि उस जगह पर चालान की ड्यूटी में कौन-कौन से पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. प्रत्येक सर्किल में ड्यूटी करने वाले जवान की जानकारी वेबसाइट पर है. https://echittha.com/delhi- traffic-police/ पर जाकर कोई भी शख्स यह जानकारी ले सकता है.
सप्ताह में बदलेगी ड्यूटी
सूत्रों के मुताबिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी प्रत्येक सप्ताह बदली जाएगी. इस ड्यूटी के बदलने के साथ ही वेबसाइट पर उनकी नई तैनाती की जगह भी डाल दी जाएगी. इससे आम लोगों को यह पता चल सकेगा कि उनके चौक पर किन नए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. यह लिस्ट ऑनलाइन होने के बाद कोई भी आम नागरिक ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाकर नाम और पदनाम देख सकता है.