G20 Summit 2023: जी-20 समिट की इस बार मेजबानी भारत कर रहा है और इसको लेकर दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों में महत्वपूर्ण बैठक और कार्यक्रम आयोजित किया जाना निर्धारित है. बीते 2 दिनों से G-20 सदस्यों के विदेश मंत्रियों का आवागमन राजधानी दिल्ली में शुरू हो चुका है और आज गुरुवार के दिन विदेश मंत्रियों की भारत के विदेश मंत्री के साथ राष्ट्रपति भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक है.


इस दौरान होटलों से राष्ट्रपति भवन मार्ग जाने वाले रास्तों के ट्रैफिक व्यवस्था पर प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि अब तक की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इन रूट के लिए किसी भी प्रकार का ट्रैफिक डायवर्जन नहीं किया गया है .


विदेश मंत्रियों के रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन नहीं


होटल में ठहरे अनेक देशों के विदेश मंत्री चाणक्यपुरी से राष्ट्रपति भवन की ओर जाएंगे जहां भारत के विदेश मंत्री के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस दौरान उस रूट पर भारी व्यस्तता देखने को मिल सकती है. लेकिन अब तक की जानकारी के अनुसार इन रूट पर किसी प्रकार का डायवर्जन और यातायात को आम लोगों के लिए बंद नहीं किया गया है. लेकिन इन रूट पर आवागमन के समय मेहमानों के काफिले को क्लियर पैसेज दिया जाएगा. इसलिए इन समयों में यह संभावना जताई जा रही है की दिल्ली के इस रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है .


मेहमानों के लिए विशेष तैयारी


G20 समिट के लिए विदेशों से आने वाले मेहमान और डेलिगेट्स के स्वागत के लिए कई महीनों से देश में तैयारी चल रही है. उनके खाने, पीने, रहने और स्वास्थ्य संबंधित सभी व्यवस्थाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. मेहमानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए कई चरणों में बैठक भी की गई है. निश्चित तौर पर यह मौका पूरे देशवासियों के लिए ऐतिहासिक है.


ये भी पढ़ें: Delhi: 8 साल में केजरीवाल सरकार के आधे दर्जन मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोप में देना पड़ा इस्तीफा