Delhi Traffic Police: दिल्ली में बाइक-कार बिना चलाए भी आपका कट सकता है 25 हजार तक का चालान, हो सकती है 3 साल की सजा
Delhi Traffic Police: दिल्ली में हर दिन सैकड़ों की संख्या में हजारों रुपये के चालान कट रहे हैं. इसके बावजूद कई लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते नहीं दिखते हैं, जो किसी दिन महंगा पड़ सकता है.
Delhi Traffic Police: दिल्ली (Delhi) में जिन लोगों के पास भी मोटरसाइकिल, कार या दूसरी तरह की को गाड़ी है, उनके लिए यह बेहद जरूरी खबर है. दरअसल आपकी गाड़ी को अगर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने किसी नाबालिग के द्वारा चलाते हुए पकड़ लिया तो बहुत महंगा साबित होगा. इस मामले में ट्रैफिक पुलिस आपका 25 हजार रुपये तक का चालान, 3 साल की जेल और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के सात-साथ नाबालिग पर किशोर अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सकती है.
ऐसे में अपनी गाड़ी किसी नाबालिग को चलाने के लिए देने से पहले आपको कई बार सोचना चाहिए, नहीं तो पकड़े जाने पर मुश्किलें आपकी ही बढ़ने वाली हैं. इससे बचने का सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि आप ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें. गौरतलब है कि दिल्ली में हर दिन सैकड़ों की संख्या में हजारों रुपये के चालान कट रहे हैं. इसके बावजूद कई लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते नहीं दिखते हैं, जो किसी दिन महंगा पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली की नर्सरी EWS सीटों पर एडमिशन का एक और मौका, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
सबसे ज्यादा इन लोगों के कटे हैं चालान
दिल्ली की सड़कों पर आपको हर तरफ ट्रैफिक पुलिस के जवान खड़े रहते हैं, अगर आपने नियमों का उल्लंघन किया तो चालान कटना तय है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगाने को लेकर, पीछे की सीट पर बेल्ट न लगाने, नाबालिक ड्राइविंग और सबसे ज्यादा गलत दिशा में वाहन चलाने को लेकर चालान काटे हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 332 नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगाने को लेकर 41 चालान, पीछे की सीट पर बेल्ट न लगाने पर 60 का चालान, नाबालिग ड्राइविंग को लेकर 01 चालान और सबसे ज्यादा गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 230 लोगों के चालान काटे गए हैं.