बुराड़ी के आसपास इन रास्तों पर जानें से बचें, आज से लगा है बैन, जानें पूरी डिटेल
Delhi Traffic News: बुराड़ी बाईपास में गणपति पूजा महोत्सव के चलते 19 सितंबर तक यातायात प्रतिबंध और डायवर्सन लागू किया गया है. दिल्ली के इस मार्ग पर वाहन पार्क करने और रुकने पर चालानी कार्रवाई होगी.
![बुराड़ी के आसपास इन रास्तों पर जानें से बचें, आज से लगा है बैन, जानें पूरी डिटेल Delhi Traffic Update ban imposed on these routes around Burari from today ann बुराड़ी के आसपास इन रास्तों पर जानें से बचें, आज से लगा है बैन, जानें पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/8cebd94b39ce3f032b7e0ce7419da1181720889831636694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ganesh Mahotsav 2024: बाहरी दिल्ली के बुराड़ी बाईपास स्थित डीडीए ग्राउंड में आज से 8वें गणपति पूजा महोत्सव की शुरुआत हुई है. यह 9 दिवसीय पूजा महोत्सव 19 सितंबर तक जारी रहेगा, इस दौरान इस इलाके में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहेगी, जिसका असर यातायात पर भी पड़ेगा.
इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज सुबह 8 बजे से 17 सितम्बर तक हर दिन रात के 12 बजे तक इस इलाके में यातायात प्रतिबंध और डायवर्सन को लागू किया है, जिससे सम्बंधित एडवायजरी भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई है.
ऐसे में अगर आप बुराड़ी या उसके आसपास के इलाके में जाने की योजना बना रहे हैं तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवायजरी के अनुसार यात्रा की योजना बना कर परेशानी से बच सकते हैं.
07 सितंबर से 17 सितंबर सुबह 8:00 बजे से मध्यरात्रि 12:00 बजे तक डीडीए ग्राउंड, बुराड़ी बाईपास पर आयोजित होने वाले 8वें गणपति पूजा महोत्सव के कारण यातायात हुई प्रतिबंध, ट्रैफिक को किया गया डायवर्जन. कृप्या ले लें जानकारी#DelhiTraffic #DelhiNews #Publicawareness pic.twitter.com/XWWi98xJbE
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) September 7, 2024
सड़क पर वाहन पार्क करने से बचे, नहीं तो होगी चालानी कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवायजरी के मुताबिक, अरिहंत मार्ग पर मुकुंदपुर चौक से आज़ादपुर चौक (दोनों कैरिजवे पर), आउटर रिंग रोड पर बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक (दोनों कैरिजवे पर), शांति स्वरुप त्यागी मार्ग से भाई परमानंद मार्ग (बुराड़ी चौक से परमानंद कॉलोनी) पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर वाहन चालक सड़क पर वाहनों को पार्क करते हैं तो वाहनों को हटा दिया जाएगा और चालानी कार्यवाइ की जाएगी. वाहनों को तारा सिंह चौक के पास या मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पीछे शाह आलम बंद रोड पर अस्थायी पार्किंग में पार्क किया जाएगा.
आवश्यकता पड़ने पर इन मार्गों को किया जाएगा बंद
इस दौरान जरूरत पड़ने पर शाह आलम बांध रोड (ग्राउंड के सामने) और भाई परमानंद मार्ग पर सिंगल कैरिजवे (बुराड़ी डीडीए ग्राउंड के सामने) को बंद कर दिया जाएगा. वहीं, योगराज कॉलोनी के पास भाई परमानंद मार्ग पर लाल बत्ती और शाह आलम बांध रोड आवश्यकता के अनुसार डायवर्जन पॉइंट बनाए जाएंगे.
इन मार्गों पर जाने से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान सुबह 8 बजे से रात के 12 बजे तक लोगों को शांति स्वरूप त्यागी मार्ग और भाई परमानंद मार्ग (बुराड़ी चौक से किंग्सवे कैंप चौक तक), आउटर रिंग रोड (बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक कैरिज वे तक), अरिहंत मार्ग पर मुकुंदपुर चौक से आजादपुर चौक तक (दोनों कैरिजवे), शाह आलम बांध मार्ग पर जाने से बचने की सलाह दी है.
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों एवं आम जनता से की ये अपील
ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि यात्री उपरोक्त सड़कों से बचकर /बाईपास होकर सहयोग करें और सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग कर इस अवधि के दौरान यातायात की भीड़ को कम करने की दिशा में ट्रैफिक पुलिस का करें.
वहीं जो लोग आईएसबीटी/रेलवे स्टेशनों/हवाई अड्डों की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय रखते हुए सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाएं. वहीं, आम जनता और वाहन चालकों को यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करने और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)