Delhi Traffic News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में सफर करने वालों को मंगलवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. एक ओर जहां केंद्रीय दिल्ली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की ईडी के समक्ष पेशी के चलते ट्रैफिक में बदलाव किया गया है तो वहीं अन्य बाहरी रास्तों पर कांवड़ यात्रा से लौट रहे लोगों के चलते राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ सकता है.


नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से फिर पूछताछ करेगा. सोनिया के पेश होने से पहले दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के पूरे लुटियंस जोन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है. सोनिया गांधी सुबह 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित प्रवर्तन भवन यानी ईडी कार्यालय पहुंचेंगी. जांच एजेंसी के मुख्यालय और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, साथ ही अतिरिक्त पुलिस दल भी तैनात किए गए है.



कांवड़ यात्रा का ये है असर
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि विशेष इंतजामों के चलते दोपहर 2 बजे तक गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर भारी ट्रैफिक आवाजाही रहेगी. 


इसके अलावा पुलिस ने कहा कि मध्य, पूर्व, पूर्वोत्तर दिल्ली और उसके सीमावर्ती इलाकों के कुछ हिस्सों में प्रमुख सड़कों पर आज यातायात जाम का सामना करना पड़ सकता है. गढ़मुक्तेश्वर, हरिद्वार गए श्रद्धालु, मंगलवार को लौटेंगे ऐसे में कुछ हिस्से में जाम की स्थिति पैदा हो सकती है. 


बता दें दिल्ली में नोएडा-चिल्ला बॉर्डर, नोएडा-कालिंदी कुंज रास्ते पर सफर के दौरान जाम की स्थिति हो सकती है. इस बाबत नोएडा पुलिस ने बताया राहगीर किसी मदद के लिए 9971009001 पर फोन कर सकते  हैं.


Delhi News: ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में गुजरात से तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 9 सिम और 13 ATM


Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 463 नए केस, दो मरीजों की मौत