Delhi Traffic Update: दिल्ली में IPL के पहले मैच में उमड़ सकती है दर्शकों की भारी भीड़, यहां जानें ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi Traffic News: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हो रहा है. ऐसे में मैच से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है.
Delhi Traffic Update For IPL Match: क्रिकेट के छोटे संस्करण यानी टी20 का का त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुए लगभग महीने भर का समय बीत चुका है और अब तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. लेकिन इस सीजन अब तक राजधानी दिल्ली में आईपीएल के एक भी मुक़ाबला नहीं हुआ है और यहां के क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से यहां खेले जाने वाले मुकाबलों का इंतजार कर रहे हैं, जो आज खत्म होने जा रहा है. जहां आज अरुण जेटली (फिरोज शाह कोटला) स्टेडियम में दिल्ली और हैदराबाद की टीमें आपस मे भिड़ेंगी.
दिल्ली के पहला मैच और वो भी सप्ताहांत यानी शनिवार के दिन होने के चलते क्रिकेट प्रेमी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं और आज स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ के पहुंचने की संभावना है. इस कारण, दोपहर से लेकर मैच खत्म होने तक स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर भारी यातायात देखने को मिल सकता है. इसके अलावा दिल्ली गेट और ITO के मेट्रो स्टेशन पर भी खासी भीड़ हो सकती है.
पीक ऑवर में स्टेडियम के आसपास होगी काफी भीड़, ट्रैफिक भी होगा प्रभावित
आज का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इसके लिए शाम 4-5 बजे से ही दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. 6 से 8 बजे के बीच यह पीक पर होगा. उसी दौरान शाम का ट्रैफिक भी सड़कों पर होगा. इसके चलते आईटीओ, मंडी हाउस, मथुरा रोड, तिलक मार्ग, डीडीयू मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, आसफ अली रोड और रिंग रोड पर आईपी फ्लाईओवर से शांति वन के बीच लोगों को ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है. चूंकि इस दौरान स्टेडियम के आस-पास पैदल चलने वालों का मूवमेंट ज्यादा रहेगा, इस वजह से भी ट्रैफिक स्लो रहेगा.
मैच के बाद भी हेवी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है
चूंकि स्टेडियम के आसपास वाहनों को पार्क करने की सीमित सुविधा है, ऐसे में लोगों को चिन्हित जगहों पर ही गाड़ियां पार्क करने की सलाह दी गई है. सड़क किनारे अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस क्रेनें लगाकर जब्त भी करेगी. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मैच शनिवार शाम 7 बजे के करीब शुरू होगा और रात 11:30 बजे तक चलेगा. जिसके लिए शाम से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
हालांकि इस दौरान ट्रैफिक रेगुलेशन और पैदल चलने वालों की सेफ्टी पर विशेष जोर रहेगा, ताकि भारी जाम की स्थिति ना बने. वहीं स्टेडियम के आस- पास के मेट्रो स्टेशनों पर और मेट्रो ट्रेनों में भी अतिरिक्त भीड़ देखने को मिल सकती है. वहीं मैच खत्म होने के बाद रात को भी 12-12:30 बजे तक स्टेडियम के आसपास आईटीओ, दिल्ली गेट और राजघाट पर लोगों को हेवी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Watch: दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में गिरा तीन मंजिला मकान, देखें भयावह Video