Delhi Traffic Update: दिल्ली पुलिस ने विजय चौक पर आयोजित होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए यातायात के व्यापक प्रबंध किए हैं. पुलिस के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी थी. बता दें बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह की औपचारिक समाप्ति का प्रतीक है, जो आज यानी  29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी परामर्श के अनुसार विजय चौक के आस-पास के इलाकों में आज दोपहर दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक यातायात संबंधी प्रतिबंध लागू रहेंगे. 


यात्रा करने वालों के लिए ये है सलाह


जानकारी के मुताबिक विजय चौक यातायात के लिए बंद रहेगा जबकि सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर और कृषि भवन गोल चक्कर के बीच रफी मार्ग पर यातायात की अनुमति नहीं होगी. रायसीना रोड पर कृषि भवन गोल चक्कर से विजय चौक की ओर, दाराशिकोह रोड चौराहे से आगे, कृष्णा मेनन मार्ग गोल चक्कर और सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर से विजय चौक की ओर यातायात की अनुमति नहीं होगी. दिल्ली पुलिस के परामर्श के मुताबिक विजय चौक और 'सी' हैक्सागन के बीच राजपथ पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा 'टी' प्वाइंट, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि जैसे वैकल्पिक मार्गों का रुख करने की सलाह दी जाती है.


दिल्ली पुलिस ने कहा कि दोपहर दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक बसों को उनके सामान्य रूट से स्थानांतरित किया जाएगा. उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार शनिवार को अपराह्न दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक बंद रहेंगे.


यह भी पढ़ें-


Delhi Cabinet Decision: बारिश से किसानों की फसल को हुआ था नुकसान, अब केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने लिया ये बड़ा फैसला


Delhi Corona Guidelines: दिल्ली की शादियों में अब कितने लोग हो सकेंगे शामिल? DDMA ने लिया यह अहम फैसला