Delhi News: दिल्ली में आज कई जगह Traffic रहेगा प्रभावित, जानिए- किन रास्तों पर झेलना पड़ सकता है जाम का झाम
दिल्ली में आज कई जगहों पर ट्रैफिक बाधित रहेगा. दरअसल जल बोर्ड द्वारा कई इलाकों में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है जिसका असर ट्रैफिक पर भी पड़ेगा.
Delhi Traffic: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज कई जगहों पर ट्रैफिक (Traffic) प्रभावित रहेगा. दरअसल दिल्ली जल बोर्ड ( Delhi Jal Board) द्वारा पाइपलाइन (Pipeline) बिछाने और मेंटिनेंस का काम किया जा रहा है. इस कारण कई जगहों पर सड़क किनारे खुदाई की जा रही है. इसका असर ट्रैफिक पर भी पड़ने की संभावना है. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
दिल्ली जल बोर्ड के काम के चलते किन जगहों पर ट्रैफिक पर पड़ेगा असर
ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रिंग रोड पर पंजाबी बाग के जन्माष्टमी पार्क और बसई दारापुर मेट्रो स्टेशन के पास राजा गार्डन से पंजाबी बाग की तरफ जाने वाले कैरिज वे पर दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सिविल वर्क शुरू किया गया है. इसके चलते सड़क के किनारे खुदाई के बाद निकाली गई मिट्टी और पाइप डाले जाएंगे. ऐसे में ट्रैफिक के फ्लो पर इसका असर पड़ेगा. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पंजाबी बाग गोल चक्कर, मोती नगर फ्लाईओवर और राजा गार्डन के आस-पास रिंग रोड और शिवाजी मार्ग पर ट्रैफिक पर असर पड़ेगा.
दरियागंज इलाके में चल रहे जल बोर्ड के काम की वजह से कई रूट डायवर्ट
वहीं ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक दिल्ली गेट के पास दरियागंज इलाके में चल रहे जल बोर्ड के काम की वजह से यातायात को रविवार को ही डायवर्ट कर दिया गया था. जिन रूटों को डायवर्ट किया गया है उमें आसफ अली मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और टीएन मार्ग के ट्रैफिक को रिंग रोड पर राजघाट की तरफ डायवर्ट किया गया है. वहीं आईटीओ से दरियागंज होते हे लाल किले की तरफ जाने वाले लोगों को दिल्ली गेट से राजघाट होते हुए जाना पड़ेगा. इस वजह से आज भी दरियागंज इलाके में दिल्ली गेट के पास कंजेशन बढ़ने की संभावना है.
Delhi News: ग्रिल के पास खड़ा था आठ साल का बच्चा, 16वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर हुई मौत
दुर्गापुरी से मौजपुर जाने वाली सड़क पर वन वे ट्रैफिक के चलते जाम की समस्या
यमुनापार में बाबरपुर बस टर्मिनल के पास भी 100 फुटा रोड पर स्वागत द्वारा बनने का काम चल रहा है. ऐसे में दुर्गापुरी से मौजपुर जाने वाली सड़क पर वन वे ट्रैफिक कर दिया गया है. इस कारण आज भी जाम की समस्या झेलनी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें