Delhi News: पूरे उत्तर भारत जबरदस्त ठंड और कोहरा पड़ना शुरू हो गया है. आसमान में छाए कोहरे की वजह से फ्लाइट और ट्रेनों के संचालन पर भी इसका असर पड़ना शुरू हो गया है. ट्रेनें देरी से चल रही हैं, भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं. वहीं आज दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
ये ट्रेनें चल रही लेट
उत्तर प्रदेश के मऊ से दिल्ली के आनंद विहार आने वाले ट्रेन नंबर (15025) ढाई घंटे मिनट की देरी से चल रही है. वहीं पुरी-नई दिल्ली पुरुसोत्तम एक्सप्रेस (1280) चार घंटे देरी से चल रही है. वहीं गया- नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस (12397) भी चार घंटे देरी से चल रही है. मालदा टाउन- दिल्ली फरक्खा एक्सप्रेस (13413) ढाई घंटे देरी से चल रही है. गाजीपुर सिटी- आनंद विहार एक्सप्रेस (22433) 4:30 घंटे लेट है. वहीं हावड़ा-नई दिल्ली (12303) 3:30 घंटे देरी से चल रही है. कामाख्या- दिल्ली एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चल रही है.
चार घंटे लेट चल रही रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस (12225) चार घंटे देरी से चल रही है. रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस (12427) चार घंटे लेट चल रही है. सुल्तानपुर- आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (14013) 3:15 घंटे देरी से चल रही है. अयोध्या केंट- दिल्ली पदमावत एक्सप्रेस (14205) 4:30 घंटे लेट है. प्रयागराज से मेरठ सिटी (14163) 3 घंटे देरी से चल रही है. वहीं बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस (15127) चार घंटे लेट है. प्रतापगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस (14207) 3 घंटे देरी से चल रही है. लखनऊ-नई दिल्ली मेल (12229) 2:30 घंटे लेट है. मुजफ्फरपुर- आनंद विहार एक्सप्रेस (12557) 2:30 घंटे देरी से चल रही है. बनारस नई दिल्ली महामना एक्सप्रेस (22417) 2 घंटे लेट है. वहीं कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस 1:30 घंटे देरी से चल रही है.
Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध, इसलिए किया है बैन