Delhi News: ठंड का मौसम शुरू होने के साथ ही कई ट्रेनें का संचालन प्रभावित हो चुका है. वहीं बहुत से ट्रेनों को ठंड और कोहरे की वजह से कैंसिल किया गया है. भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं. वहीं आज दिल्ली आने वाली 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
दसभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (02569) तीन घंटे देरी से चल रही है. वहीं पुरी- नई दिल्ली पुरुसोत्तम एक्सप्रेस (12801) 1:45 मिनट लेट है. गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस (12397) 1:30 घंटे देरी से चल रही है. वहीं मालदा टाउन- दिल्ली फरख्खा एक्सप्रेस (13483) 3 घंटे लेट चल रही है. बरौनी- नई दिल्ली स्पेशल (02563) 3 घंटे देरी से चल रही है. बाबा वैद्यनाथधाम देवघर- आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22456) 3 घंटा देरी से चल रही है. वहीं अयोध्या- दिल्ली एक्सप्रेस (14205) 3 घंटे लेट है.
रक्सौल- आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस है 4 घंटे लेट
वहीं राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस (12391) 3:30 घंटे देरी से चल रही है. रक्सौल- आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस (14007) 4 घंटे लेट है. प्रतापगढ- दिल्ली एक्सप्रेस (14207) 2 घंटे देरी से चल रही है. वहीं लखनऊ- नई दिल्ली एक्सप्रेस (12229) 1:30 घंटे लेट है. लखनऊ- नई दिल्ली मेल (12429)1:30 घंटे देरी से चल रही है. मुजफ्फरपुर- आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस (12557) 2 घंटे लेट है. वहीं दौलतपुर चौक- दिल्ली एक्सप्रेस (14554) 1:30 घंटे देरी से चल रही है. कामख्या- दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस (15658) 3 घंटे लेट है.
जबलपुर हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी चल रही देरी से
वहीं जबलपुर हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22181) 2 घंटे देरी से चल रही है. अंबेडकर- जम्मूतवी मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12919) 1:45 मिनट लेट है. वहीं चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12615) 2 घंटे देरी से चल रही है. अमृतसर- बिलासपुर एक्सप्रेस (18238) 2:30 घंटे लेट है. वहीं अमृतसर- मुंबई सेंट्रल (12904) 1:45 मिनट की देरी से चल रही है. देहरादून- कोटा एक्सप्रेस (12402) 1:30 घंटे लेट है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 10 नए मामले, एक की मौत, हवाई अड्डे पर विशेष निगरानी जारी