Delhi News: कोहरे के कारण सड़कों  पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है तो कुछ वाहनों रेंगतें हुए चलते दिखाई दे रहे है. वहीं कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार इतनी धीमी कर दी है कि कुछ ट्रेनें तो 10 घंटे तक की देरी से चल रही है. बुधवार सुबह भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार आज 26 ट्रेनें फिर लेट हुई है. जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री कई घंटो से रेलवे स्टेशनों पर बैठे हुए है.


कोहरे की वजह से आज 26 ट्रेनें हुई लेट
• 02569-दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल- 4  घंटे लेट
• 12801-पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-6  घंटे लेट
• 12397-गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस- 4  घंटे लेट
• 02563-बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल- 3  घंटे लेट
• 12565-दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- 1 घंटे 15 मिनट लेट 
• 12555-गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस- 2  घंटे लेट
• 12403-हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस- 4 घंटे लेट
• 12427-रीवा आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस-7 घंटे लेट
• 12417-प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस-2 घंटे 45 मिनट लेट
• 12225-आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस- 6 घंटे लेट
• 12393-राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस-2 घंटे 30 मिनट लेट
• 22823-भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- 10 घंटे लेट
• 11057-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस-2 घंटे लेट
• 15658-कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल-6 घंटे लेट
• 15707-कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस-3 घंटे लेट
• 22433-गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहैलदेव एक्सप्रेस-6 घंटे 30 मिनट लेट
• 20805-विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस-  3 घंटे लेट
• 14205-प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस-2 घंटे लेट
• 12391-राजगीर-नई दिल्ली शर्मजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस-1 घंटे 45 मिनट लेट
• 04651-जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल- 6 घंटे लेट
• 12721-हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस-2 घंटे 30 मिनट लेट
• 22181-जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस-3 घंटे लेट
• 12919-डॉ अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 2 घंटे लेट
• 12447- मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति-1 घंटे लेट
• 12615-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस-3 घंटे 30 मिनट लेट
• 18238-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस-8 घंटे लेट


रेलवे द्वारा जारी की गई ट्रेनों की लेट सूची के अनुसार ट्रेनें 1 घंटे से 10 घंटे तक की देरी से चल रही है. घने कोहरे के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण का कहर भी जारी है, जो विजिबिलिटी के साथ-साथ लोगों की सेहत पर भी असर डाल रहा है.


यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: राजधानी दिल्ली में आज कितनी बदली पेट्रोल-डीजल की कीमत, टंकी फुल कराने से पहले देखें आज का भाव