Delhi News: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही ठंड का असर रेल यातायात को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है. हर रोज ट्रेन अपने निर्धारित समय से 5 घंटे तक की देरी से चल रही है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक सा लग गया है. इन लेट हुई ट्रेनों की भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से रोजना लिस्ट जारी की जाती है. जिसमें विभिन्न कारणों से कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनें शामिल होती हैं.


आज कोहरे की वजह से 29 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट है-
• 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे लेट 
• 12367भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 12393 राजेंद्र नगर टर्मिन-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस  2 घंटे लेट 
• 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली रैधानी एक्सप्रेस 2 घंटे लेट 
• 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे लेट 
• 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 5 घंटे लेट 
• 15014 काठगोदाम जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 2 घंटे लेट 
• 14205 प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट लेट
• 12391 राजगीर-नई दिल्ली शर्मजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे लेट 
• 14013 सुल्तानपुर-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस 2 घंटे लेट  
• 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल 3 घंटे 30 मिनट लेट
• 12721 हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे लेट   
• 22181 जबलौर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट लेट
• 12919 डॉ अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट लेट
• 12615 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 12621 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिव महाराज टर्मिनस पुनिया मेल  2 घंटे 45 मिनट लेट
• 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 3 घंटे लेट


इन 29 ट्रेनों में कई ऐसी ट्रेनें है जो अपने समय से 5 घंटे तक की देरी से चल रही है. ट्रेनों की इस देरी के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के अलावा बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश में कई ऐसे स्थान है जहां 30 मीटर तक कोहरे की वजह कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. जिसका असर रेल यातायात पर पड़ रहा है.


यह भी पढ़ें: Delhi Weather News: दिल्ली में ठंड और पॉल्यूशन की दोहरी मार, गंभीर श्रेणी में AQI, 3 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान