Delhi Train List News: कोहरे ने रेल यात्रियों की बढ़ाई परेशानी, आज 36 ट्रेनें हुई लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट
Delhi News: कोहरे की वजह से रोजाना ट्रेनों और फ्लाइट्स की लेट होने और कैंसिल होने की खबरें आ रही है. मंगलवार को भी 36 ट्रेनें लेट हुई है. जिनकी सूची जारी की गई है.
Delhi News: ठंड के साथ-साथ कोहरे का कहर भी लोगों को सता रही है. कोहरे की वजह से रोजाना कई ट्रेनें लेट हो रही है और कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी किया जा रहा है. कोहरे की वजह से लेट हो रही ट्रेनों को लेकर रोजाना भारतीय रेलवे लिस्ट जारी कर रहा है. ताकि लेट हुए ट्रेनों की जानकारी मिलने से लोगों को थोड़ी कम परेशानी हो. मंगलवार को कोहरे की वजह से 36 ट्रेनें लेट हुई है.
कोहरे के कारण ये 36 ट्रेनें चल रही है लेट
• 02569- दरभंगा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 3 घंटे लेट
• 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट लेट
• 12556-बठिंडा गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 9 घंटे 30 मिनट लेट
• 12565-दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट लेट
• 12471- बांद्रा टर्मिनस- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट लेट
• 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट लेट
• 12415- इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस- 1 घंटे लेट
• 12001- रानी कमलापति-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 7 घंटे 30 मिनट लेट
• 12391- राजगीर:नई दिल्ली श्रर्मजीवी एक्सप्रेस-2 घंटे 50 मिनट लेट
• 12483- मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस- 6 घंटे 15 मिनट लेट
• 12563- बरौनी नई दिल्ली क्लोन स्पेशल- 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 12451- कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस-1 घंटे 15 मिनट लेट
• 12303-हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस- 3 घंटे लेट
• 12553- सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस- 1 घंटे लेट
• 12427- रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस-3 घंटे 45 मिनट लेट
• 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 1 घंटे 30 मिनट लेट
• 12225- आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस- 5 घंटे 30 मिनट लेट
• 12367-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस- 1 घंटे 30 मिनट लेट
• 12393- राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस- 1 घंटे लेट
• 15658-कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल- 4 घंटे 30 मिनट लेट
• 19609- उदयपुर सिटी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस- 1 घंटे 15 मिनट लेट
• 12414- जम्मू तवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस एक्सप्रेस- 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 22437- प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर- 3 घंटे लेट
• 20805-विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस-5 घंटे लेट
• 14205- प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस- 3 घंटे लेट
• 12391-राजगीर-नई दिल्ली शर्मजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 14015- रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस- 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 14207-प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस- 2 घंटे लेट
• 12229-लखनऊ-नई दिल्ली मेल- 1 घंटे 30 मिनट लेट
• 12701-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हैदराबाद हुसैन सागर एक्सप्रेस- 2 घंटे लेट
• 22181- जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस- 2 घंटे लेट
• 12919-डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस-2 घंटे लेट
• 12615-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस-2 घंटे लेट
• 12723-हैदराबाद डेक्कन नमोअली-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस- 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 18238- अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस- 1 घंटे लेट
• 12904-अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल-1 घंटे 30 मिनट लेट
रेलवे की ट्रेनों की लेट सूची के अनुसार ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 9 घंटे तक की देरी से चल रही है. भारी ठंड के बीच यात्रियों को ट्रेनों के लेट होने से दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में आज कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट, सांस लेना भी हुआ मुश्किल, 5 डिग्री तक जा सकता है तापमान