Delhi Train List News: दिल्ली आने वाले 42 ट्रेनों कोहरे का कहर, देरी चल रही ये गाड़ियां, यहां देखें पूरी लिस्ट
Delhi News: कोहरे की वजह से आम जनजीवन तो अस्त व्यस्त हो ही गया है. इसके अलावा सड़क यातायात, रेल यातायात और हवाई जहाज भी कोहरे की वजह से लेट चल रही है. जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Delhi News: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में आ चुका है. शीतलहर और कोहरा ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. आम जन जीवन इससे अस्त व्यस्त सा हो गया है. शीतलहर के साथ-साथ हर तरफ कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. इसका असर अब सड़क यातायात के साथ-साथ रेल यातायात पर भी पड़ने लगा है. कोहरे की वजह से ट्रेनें लगातार लेट हो रही है. बताया जा रहा है कि उत्तर रेलवे क्षेत्र की 42 ट्रेनें कोहरे की वजह से कई घंटों की देरी से चल रही हैं.
समय से लेट हुई ट्रेनें
• 12801 पुरी, नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस- 4 घंटे 30 मिनट लेट
• 12397 गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस- 4 घंटे 30 मिनट लेट
• 13483 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस- 2 घंटे 15 मिनट लेट
• 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल- 4 घंटे 10 मिनट लेट
• 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- 4 घंटे 10 मिनट लेट
• 12555 गोरखपुर-बठिंडा-गोरखधाम, सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 2 घंटे 50 मिनट लेट
• 12303- हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस -4 घंटे 30 मिनट लेट
• 15127- बनारस नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस- 3 घंटे 40 मिनट लेट
• 12553- सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस-1 घंटे 30 मिनट लेट
• 12427- रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 5 घंटे लेट
• 12225- आमजमगढ़-दिल्ली कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 4 घंटे 20 मिनट लेट
• 12367- भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस- 3 घंटे 50 मिनट लेट
• 12393- राजेंद्र नगर टर्मिनस-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस- 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस- 4 घंटे 50 मिनट लेट
• 14554 दौलतपुर चौक-दिल्ली हिमाचल एक्सप्रेस- 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 14723 कानपुर सेंट्रल भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस- 1 घंटे 50 मिनट लेट
• 19408 वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस- 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 22455- साइनगर शिरडी टर्मिनस कालका सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 1 घंटे 30 मिनट लेट
• 1229- लखनऊ नई दिल्ली मेल- 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 15658- कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल- 6 घंटे लेट
इन ट्रेनों के अलावा बहुत सी ऐसी ट्रेनें है जो अपने निर्धारित समय से 1 से डेढ़ घंटे से लेकर 4-5 घंटे की देरी से चल रही है. रेलवे लाइन पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. इसके अलावा ट्रेनों के अलावा दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स भी लेट हो गई है. बताया जा रहा है कि करीब 20 से ज्यादा ऐसी फ्लाइट्स है जो देरी से चल रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime News: बकाया वापस लेने के लिए व्यापारी पर हमले की साजिश का पुलिस ने किया खुलासा, 8 अरेस्ट