Delhi Trains Cancel: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से लोहे का पुल हुआ बंद, 63 ट्रेनों की आवाजाही हुईं प्रभावित
Delhi Trains Cancel: 63 ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुईं. लोहे के पुल के रास्ते दिल्ली आने-जाने वाली 19 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा. वहीं 29 ट्रेनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट करना पड़ा.
Delhi Trains Cancel: दिल्ली (Delhi) में यमुना नदी (Yamuna River) का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चले जाने का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ रहा है. मंगलवार की रात को जलस्तर और बढ़ने की संभावना को देखते हुए लोहे के पुल को पूरी तरह बंद कर दिया गया. साथ ही रेल और रोड की आवाजाही को भी रोक दिया गया. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नॉर्दन रेलवे (Northern Railways) से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को 4:17 मिनट पर लोहे के पुल से ट्रेनों की आवाजाही को रोका गया. इसकी वजह से रेल यातायात बहुत प्रभावित हुआ.
जानकारी के मुताबिक कुल 63 ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुईं. लोहे के पुल के रास्ते दिल्ली आने-जाने वाली 19 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा. वहीं 29 ट्रेनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट करना पड़ा. 8 ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया, जबकि 7 ट्रेनों को किसी दूसरे स्टेशन से चलाया गया. लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर सबसे ज्यादा असर पड़ा. ऐसे में शाम के समय दिल्ली से सटे शहरों में जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें पेश आईं. जिन ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा, उनमें दिल्ली-सहारनपुर मेमू, दिल्ली-सहारनपुर जनता एक्सप्रेस, दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, दिल्ली-अलीगढ़ एक्सप्रेस शामिल थीं.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज, ये तरीके अपनाकर कर सकते हैं अपना बचाव
बुधवार को और ज्यादा ट्रेनें हो सकती हैं प्रभावित
वहीं दिल्ली-शामली एक्सप्रेस, अलीगढ़-पुरानी दिल्ली स्पेशल, शामली-दिल्ली एक्सप्रेस भी कैंसिल ट्रेनों में शामिल रहीं. लोहे के पुल से होते हुए शाहदरा से साहिबाबाद और गाजियाबाद जाने वाली ट्रेनों को नई दिल्ली से आनंद विहार होते हुए गाजियाबाद और साहिबाबाद की तरफ भेजा गया. रेलवे के अधिकारियों का कहना था कि अगर जलस्तर में कमी नहीं आई तो बुधवार को और अधिक ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi: सर्दियों में दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने की तैयारी, 30 सितंबर 15 सूत्री प्लान जारी करेंगे CM केजरीवाल