Indian Railways: उत्तर भारत में सर्दियों की शुरुआत के साथ कोहरे का असर बढ़ गया है. कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने लगा है. बड़ी संख्या में ट्रेन मंजिल पर देरी से पहुंच रही हैं. ट्रेनों के विलंब होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है.
कई ट्रेनें स्टेशन दो दिन बाद खुल रही हैं. जीता जागता उदाहरण सहरसा स्पेशल ट्रेन (05578) है. आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा स्पेशल ट्रेन 40.30 घंटे के विलंब से शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे रवाना हुई. ट्रेन के खुलने का समय बुधवार की शाम चार बजे था.
नई दिल्ली से बुधवार को पूर्वाह्न 11.35 बजे खुलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अगले दिन रवाना हुई. काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस गुरुवार को 23.35 घंटे के विलंब से खुली. रेलवे को कई अन्य ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा.
अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों की गति धीमी हो गई है. दृश्यता कम होने से लोको पायलट को सिग्नल नहीं दिखाई देते हैं. ट्रेनों के विलंब होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. यात्री मंजिल तक देरी से पहुंच रहे हैं.
देरी से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें
• राजेंद्र नगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल: 19.35 घंटे
• राजेंद्र नगर-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (02393): 12.40 घंटे
• मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल (04057): 12.05
• दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस : 10.08 घंटे
देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें
• नई दिल्ली-राजेंद्र नगर सुपरफास्ट स्पेशल (02394) 12.40 घंटे
• आनंद विहार टर्मिनल - दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेसः पौने नौ घंटे
• आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर क्लोन (05284), पाच घंटे
• नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस: 3.25 घंटे
• आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल (05220): तीन घंटे
• नई दिल्ली-आगरा छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस 2.50 घंटे
• आनंद विहार टर्मिनल-गया क्लोन एक्सप्रेस (02398) 2.10 घंटे
• नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेसः डेढ़ घंटे
• नई दिल्ली-बेगूसराय हमसफर एक्सप्रेस: 1.05 घंटे
ये भी पढ़ें-
LG वीके सक्सेना ने आतिशी को बताया अरविंद केजरीवाल से बेहतर CM, तारीफ में कही ये बात