Delhi Bus On Holi: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने होली जैसे त्योहार को देखते हुए दिल्ली में बस चलेंगी या नहीं इसे लेकर बयान जारी कर दिया है. डीटीसी की तरफ से जारी हुए बयान में साफ लिखा है कि 18 मार्च वाले दिन होली पर दोपहर 2 बजे के बाद बस सेवाएं शुरू होंगी.
डीटीसी की तरफ से बताया गया है कि होली के मद्देनजर शुक्रवार दोपहर दो बजे तक सभी सिटी बस सेवाएं बंद रहेंगी. दिल्ली में शाम में कुछ चुनिंदा बस रूटों पर यातायात आवश्यकता के अनुसार चालू की जाएंगी. डीटीसी के बयान में कहा गया इस दिन यातायात का भार बहुत कम होगा इसलिए दोपहर की सेवा में केवल 898 बसों का ही संचालन किया जाएगा.
दिल्ली में होली वाले दिन यातायत को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की 18 मार्च को होली के मौके पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. होली वाले दिन 18 मार्च को रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस समेत सभी मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी.
डीएमआरसी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि होली पर 18 मार्च 2022 को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. इन सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी. ये बात सभी को पता है कि होली जैसे त्योहार पर संभी कंपनियों की छुट्टी रहती हैं और कम लोग बाहर निकलते हैं. इस वजह से ट्रैफिक भी सामन्य रहता है और यातायत की भी इतनी जरुरत नहीं पड़ती है.