Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हफ्ते के अन्य दिनों की तुलना में शनिवार को सड़क हादसे (Road Accident) ज्यादा होते हैं. इस बात का पता चला है कि दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) और यातायात पुलिस (Traffic Police) की ओर से जारी एक रिपोर्ट में.इसके मुताबिक राजधानी दिल्ली में शुक्रवार, शनिवार और रविवार की रात ज्यादा सड़क हादसे होते हैं. रिपोर्ट कहती है कि 2020 में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से इन सड़क हादसों में कमी आई थी.रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि 2021 में शनिवार की रात सबसे अधिक सड़क हादसों में मौतें दर्ज की गईं.
क्या कहती है रिपोर्ट
दिल्ली परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2022 के मुकाबले 2021 में सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखी गई.रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा हादसे रात 10 बजे से लेकर रात 12 बजे के बीच हुए. इसके बाद रात आठ बजे से 10 बजे तक का समय होता है.
रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में साल के सभी शनिवार को रात आठ बजे से रात 12 के बीच 65 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई. इनमें रात 10 से 12 बजे के बीच 37 लोगों की मौत दर्ज की गई. वहीं रात आठ बजे से 10 बजे के बीच 28 लोगों की जान गई. आंकड़ों के मुताबिक 2021 में सोमवार को हुए सड़क हादसों में 158, मंगलवार को 149, बुधवार को 167, गुरुवार को 145, शुक्रवार को 175, शनिवार को 190 और रविवार को 166 लोगों की मौत हुई थी.
सड़क हादसे और शराब
इन हादसों का सबसे बड़ा कारण नशे में गाड़ी चलाना है. बीते दो दशक से इसके खिलाफ अभियान चला रहे कम्युनिटी अगेंस्ट ड्रंकन ड्राइविंग के संस्थापक प्रिंस सिंघल के मुताबिक पिछले कुछ सालों में दिल्ली में शराब का चलन तेजी से बढ़ा है. जगह-जगह शराब बेची जा रही है.इस वजह से शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले बढ़ रहे हैं. जांच की कमी की वजह से शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले पकड़े नहीं जाते. अगर कोई पकड़ा भी जाता है तो वह आसानी से छूट जाता है.उस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती है.
ये भी पढ़ें