Delhi Transport Department: दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग से जुड़े कार्यों के लिए लोगों को अब दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें. दरअसल दिल्ली सरकार ने हाइपोथेकेशन से संबंधित सभी सेवाओं को अब आनलाइन कर दिया है. अब घर बैठे इससे जुड़ी सभी सेवाओं का फायदा ले सकेंगे, क्योंकि सरकार ने लगभग सभी बैंकों और एनबीएफसी को इसके साथ संबंध कर दिया गया है. इसके पूरा होने के साथ ही दिल्ली के लोग अब घर बैठे ही वाहन लोन को जोड़ना, जारी रखना और हटवा सकेंगे. 


फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा नहीं करना होगा
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बारे में कहा कि अब कोई भी फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा नहीं करना होगा या किसी विभाग में जाना नहीं पड़ेगा. साथ ही मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को परिवहन विभाग को सभी बैंकों और एनबीएफसी पर मैनुअल सेवाओं को ब्लाक करने के निर्देश जारी किए. विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई नई लिस्ट के मुताबिक, 62 बैंकों और एनबीएफसी को पूरी तरह से ऑनलाइन सेवाओं के साथ एकीकृत किया गया है. एचडीएफसी और आइसीआइसीआइ बैंक, जिनमें दिल्ली में सभी वाहन लोन का 70-80 प्रतिशत शामिल है, को पहले ही सिस्टम में एकीकृत कर दिया गया था.


दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदना-बेचना हुआ महंगा, सर्किल रेट पर मिलने वाली छूट आज से खत्म


फेसलेस सेवाएं देने वाला दिल्ली पहला राज्य
वहीं कैलाश गहलोत ने आगे कहा कि 2021 अगस्त में दिल्ली के नागरिकों के लिए पूरी तरह से फेसलेस परिवहन सेवाओं को स्थानांतरित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. आखिरी कुछ सेवाओं में से एक हाइपोथेकेशन था जिसमें बैंकों और एनबीएफसी में पहले लोगों को जाने की जरूरत थी.  फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की परेशानी से गुजरना पड़ता था, लेकिन अब ओटीपी आधारित ई-साइन सुविधा के जरिए किसी भी सेवा को पूरा कर सकते हैं.


Delhi weather: जून में पड़ी भीषण गर्मी, तापमान ने तोड़ा कई साल पुराना रिकॉर्ड, बारिश को लेकर जताई गई ये संभावना