Delhi PUC Challan: अगर आपके पास वाहन है, लेकिन उसका वैध पीयूसी यानी पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं है, तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली परिवहन विभाग ने बिना पीयूसी सर्टिफिकेट वाले वाहनों पर नकेल कसने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बेस्ड सीसीटीवी कैमरों की मदद लेनी शुरू कर दी है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से चिन्हित बिना पीयूसी वाले वाहनों को होल्ड कर उसके 10-10 हजार रुपये के चालान काटे जा रहे हैं.
दिल्ली परिवहन विभाग ने वाहनों के पीयूसी की जांच के लिए एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरों पेट्रोल पंपों पर लगाया है. अब तक कुल 25 पेट्रोल पंपों पर एआई बेस्ड कैमरे एवं सॉफ्टवेयर लगाए गए हैं, जिसकी सहायता से बिना वैध पीयूसी वाले 34,163 वाहनों के 10-10 हजार रुपए के ई-चालान काटे गए हैं.
जानें- कब कटेगा चालान
दिल्ली परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर महीने से पहले 100 पेट्रोल पंपों पर एआई बेस्ड कैमरे लगाने की योजना है. ये एआई बेस्ड कैमरे पेट्रोल पंप पर आने वाले वाहनों की पीयूसी की निगरानी करेंगे. हालांकि, बिना वैध पीयूसी वाले वाहनों को प्रदूषण जांच के लिए थोड़े समय की मोहलत दी जाती है, लेकिन उस अवधि के भीतर पीयूसी नहीं बनवाने पर वाहन का 10 हजार रुपए का ई-चालान काट दिया जाता है, जिसे परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in से जोड़ा गया है.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी होगी सख्ती
दिल्ली सरकार परिवहन विभाग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्ती बरतने जा रही है. ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग, प्रवर्तन दल (इन्फोर्समेंट टीम) की सभी गाड़ियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है. एक कार पर कम से कम चार कैमरे होंगे, जिससे चारों दिशाओं पर नजर रखी जाएगी. जिसे इस महीने के अंत तक परिवहन विभाग की सभी गाड़ियों पर लगा दिए जाएंगे.
84 टीमें कार्रवाई के लिए गठित
परिवहन विभाग की 84 कारें लगातार सड़कों पर रह कर वाहनों की जांच करती है. इसके अलावा मोटरसाइकिलों पर भी टीमें दिल्ली भर में सड़कों पर रहती हैं और वाहनों की जांच करती हैं. प्रतिदिन टीमें अलग-अलग लोकेशन पर वाहनों की जांच कर रही हैं. कई बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं कि नियमों का उल्लंघन करने वाले मौके से भागने का भी प्रयास करते हैं, जिस पर कैमरे लगे वाहनों से आसानी से नजर रखी जा सकेगी और उन्हें आसानी से पकड़ा जा सकेगा.
दिल्ली चिड़ियाघर में भेड़ियों के बीच भीषण जंग, एक मादा भेड़िए की मौत, जानें- कहां मिला शव?