Delhi News: 30 साल बाद दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी डबल डेकर बसें, इन रूट्स पर कर सकेंगे सफर
Delhi: दिल्ली में डबल डेकर बसें 90 के दशक की शुरुआत तक चलती रहीं, लेकिन बदलते समय में इसकी कम होती उपयोगिता और रिंग रोड पर बने पुल और फुटओवर ब्रिज की ऊंचाई के कारण इसे बंद कर दिया गया.
Delhi News: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर से डबल डेकर बसें (Double Decker Buses) दौड़ती नजर आएंगी. परिवहन विभाग (Transport Department) ने 25 डबल डेकर बसों को चलाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है, जिसके मंजूरी मिलने के बाद, दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के दौरान इन बसों को चलाये जाने की योजना है. बता दें कि, कुछ दिनों पहले हुए समीक्षा बैठक में दिल्ली के उराज्यपाल (Lieutenant Governor of Delhi) ने डबल डेकर बसें चलाये जाने की संभावनाओं को तलाशने का निर्देश दिया था, जिसके बाद से ही इसे लेकर तैयारियां की जा रही थीं और अब इसके लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है.
कब शुरू हुई थीं डबल डेकर बसें
गौरतलब है कि, 70 के दशक में दिल्ली में डबल डेकर बसों को चलाये जाने की शुरुआत हुई थी, जिसमें चालक का केबिन यात्रियों के डेक से अलग हुआ करता था, और इन्हें ट्रेलर बस के नाम से जाना जाता था. उन डबल डेकर बसों में दो कंडक्टर होते थे. दोनों फ्लोर पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था थी, हालांकि संतुलन के मद्देनजर ऊपरी मंजिल पर किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की इजाजत नहीं थी. यात्रियों को टिकट लेने में दिक्कत नहीं हो इसलिए अलग अलग डेक के लिए कंडक्टर होते थे. इससे यात्रियों को सहूलियत होती थी.
कब बंद हो गयीं डबल डेकर बसें
हालांकि, कुछ सालों के बाद इसमें कुछ बदलाव किया गया और 1982 में श्रीनिवासपुरी डिपो से 20 बसें अलग-अलग रुट पर चला करती थीं, जिनमें मुद्रिका, लाल किला से प्रेस एन्क्लेव सहित अन्य रूट्स पर डबल डेकर बसें 90 के दशक की शुरुआत तक चलती रहीं, लेकिन बदलते समय में इसकी कम होती उपयोगिता और रिंग रोड पर बने पुल और फुटओवर ब्रिज की ऊंचाई के कारण इसे बंद कर दिया गया था.
दौड़ती नजर आएंगी डबल डेकर बसें
अब परिवहन विभाग ने फिर से डबल डेकर बसों के चलाये जाने की संभावनाओं के प्रयास में, 25 डबल डेकर बसों का प्रस्ताव परिवहन मंत्रालय को भेजा है, जिसके लिए इन बसों के चलाये जाने के संभावित रूट भी बताए गए हैं, ताकि लोगों को दिल्ली में भी विश्वस्तरीय परिवहन सुविधाएं मिल सकें. इससे पहले दिल्ली की सभी बसों में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) की भी सुविधा उपलब्ध कराए जाने की योजना है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर डबल डेकर बसें दौड़ती नजर आएंगी.
चुनिंदा रूट पर चलेंगी डबल डेकर बसें
हालांकि, ये बसें दिल्ली के कुछ रूट्स पर ही चलती नजर आएंगी, जहां लोग डबल डेकर बस की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. संभावना है कि, जी-20 सम्मेलन से पहले डबल डेकर बसों को केवल उन रूट्स पर ही चलाया जाएगा जिन रास्तों पर कम ऊंचाई के फुटओवर ब्रिज या पुल नहीं हैं.
Delhi Politics: एलजी से मुलाकात के बाद CM केजरीवाल के आरोपों पर BJP का पलटवार, क्या और बढ़ेगा विवाद?