Delhi: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोता ने किया दावा- 'AAP मॉडल को बीजेपी और कांग्रेस कर रही हैं फॉलो'
Delhi Politics : आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि राज्य के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी द्वारा आप मॉडल को अपने मेनिफेस्टो में अपनाया जा रहा है.
Delhi News : दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों के विधानसभा और नगर निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) का हौसला बुलंद है. अब आम आदमी पार्टी द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि बीजेपी (BJP) और कांग्रेस पार्टी (Congress) की तरफ से आप मॉडल (AAP Model) और योजनाओं को चुनावी घोषणा पत्र में अपनाया जा रहा है.
जहां एक तरफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से यह दावा किया गया कि कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी भी अब आम आदमी पार्टी के बताए हुए रास्ते पर चल रही है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने कांग्रेस के द्वारा कर्नाटक में महिलाओं के लिए शुरु की गई फ्री बस योजना का जिक्र करते हुए खुशी जताई है.
दिल्ली की तर्ज पर कर्नाटक में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा
दरअसल दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा एक समाचार पत्र में छपी तस्वीर का जिक्र किया गया, जिसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा राज्य में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शुरू करने की बात कही गई है. कांग्रेस पार्टी के इस फैसले पर खुशी जताते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि, कर्नाटक सरकार अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को अपनाकर कर्नाटक में महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा शुरू कर रही है.
कैलाश गहलोत अपने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि महिला उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है कि उन्हें प्रोत्साहन प्रदान किया जाए. हमारी बहनों को आने- जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए देश में पहली बार सीएम केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने 2019 में महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा शुरू की थी. अब दिल्ली की तरह ही कर्नाटक में भी हमारी बहने बसों में मुफ्त सफर कर पाएंगी यह बड़े हर्ष की बात है.
क्या शिवराज सरकार भी कर रही आप की नकल?
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर दिल्ली सीएम ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, कांग्रेस के साथ- साथ बीजेपी भी आपके बताए हुए रास्ते पर चलने लगी है. कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी आपके मेनिफेस्टो की नकल थी. अब मध्य प्रदेश में बीजेपी ने आप की राह पकड़ ली है, अच्छी बात है जनता का भला होना चाहिए चाहे यह पार्टी करें या वह पार्टी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें: AAP Maha Rally: AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कौरवों से की BJP की तुलना, कहा- 'दोहराई जा रही है महाभारत'