Delhi: कमरे में बंद कर प्लास्टिक की पाइप से पीटा, 'जल्लाद' टीचर ने दो मासूमों को दी खौफनाक सजा
दो बच्चियों की बुरी तरह पिटाई मामले का दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर 6 सितंबर तक कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा गया है. पिटाई का आरोप ट्यूशन टीचर पर लगा है.
दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में ट्यूशन टीचर पर दो बच्चियों की बुरी तरह पिटाई का आरोप लगा है. घटना का संज्ञान दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने लेते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी किया है. महिला आयोग ने बताया है कि 6 वर्षी और 8 वर्षीय दो बहनों की बुरी तरह पिटाई की शिकायत मिली थी. आरोप है कि ट्यूशन टीचर ने दोनों बच्चियों की बुरी तरह पिटाई की. बच्चियों के पिता ने महिला आयोग से घटना की शिकायत की थी.
दो बच्चियों की ट्यूशन टीचर पर लगा पिटाई का आरोप
शिकायत का संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. महिला आयोग को मिली शिकायत के मुताबिक दो बेटियां पड़ोस में एक टीचर के पास ट्यूशन पढती हैं और 31 अगस्त की शाम ट्यूशन से वापसी पर घर आकर दोनों जोर-जोर से रो रही थीं. पिता का कहना है कि एक बच्ची बेहोश भी हो गई. पूछताछ करने पर पता चला कि होमवर्क पूरा नहीं करने के कारण ट्यूशन टीचर ने बेरहमी से पीटा है. बच्चियों ने बताया कि ट्यूशन टीचर ने कमरे में बंद कर दिया और प्लास्टिक के पाइप से बुरी तरीके पिटाई की.
नन्हीं सी 8 साल और 6 साल की बच्चीयों को उनकी ट्यूशन टीचर ने होमवर्क ना करने पर बच्चियों को कमरे में बंद कर बेरहमी से मारा पीटा। बच्चियों के शरीर पर लगे ज़ख्म के निशान दहला देने वाले हैं। दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं। ये टीचर गिरफ्तार होनी चाहिए। pic.twitter.com/5rAq4fSDym
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 2, 2022
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट
महिला आयोग ने बताया कि पिता की शिकायत पर महिला आयोग की टीम ने बच्चियों से मुलाकात की. टीम को बच्चियों के शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं. बच्चियों का अस्पताल में इलाज कराया गया. दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को गिरफ्तारी की मांग की है. दिल्ली पुलिस को 6 सितंबर तक एफआईआर और कार्रवाई की रिपोर्ट देना होगा. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने गंभीर मामला माना है. छोटी बच्चियों को ट्यूशन टीचर ने बेरहमी से पीटा है. उन्होंने घटना की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.
JNU प्रशासन ने आंदोलन कर रहे छात्रों की मांग मानी, अकाउंट में ट्रांसफर की गई हॉस्टल फैलोशिप