Delhi: दिल्ली में सफर होगा आसान, एक ही ऐप से हो सकेगी ऑटो-मेट्रो और DTC टिकट की बुकिंग, जानें कैसे?
Delhi Metro-DTC Ticket Booking App: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि एकल यात्रा टिकट परियोजना का परीक्षण शुरू हो गया है और 7 दिनों तक चलेगा, ताकि ऐप को लेकर लोग प्रतिक्रिया दे सकें.

Delhi: दिल्ली में लोगों को बेहतर और सुगम यात्रा अनुभव उपलब्ध करवाने के प्रयास में परिवहन निगम (DTC) ने एक ट्रैवल ऐप के साथ साझेदारी की है. इसके जरिए राष्ट्रीय राजधानी में परिवहन के साधनों को एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया है, ताकि यात्रियों को बस, मेट्रो टिकट और ऑटो बुक करने के लिए अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल न करना पड़े. अधिकारियों ने कहा कि सरकार की एकल यात्रा टिकट परियोजना का परीक्षण शुरू हो गया है और 7 दिनों तक चलेगा.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना का ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है, जो 7 दिनों तक चलेगा, ताकि उपयोगकर्ता इस ऐप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे सकें. मंत्री ने बताया कि डीटीसी ने इसके लिए एक ट्रैवल ऐप 'टूम्माक' के साथ साझेदारी की है. इससे डीटीसी के लिए डिजिटल पास और ऑल-इन-टिकट पेश कर रहे हैं. इस एकल यात्रा टिकट से ऑटो और कैब बुक करते समय उपयोगकर्ताओं का समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी. एकल यात्रा टिकट लॉन्च करने के लिए 'टूम्माक' के साथ समझौता किया है.
लोगों का बचेगा समय
मंत्री ने कहा कि इसके तहत एक ही टिकट का उपयोग ऑटो, मेट्रो और बस में यात्रा के लिए किया जा सकेगा और गंतव्य तक यात्रियों की सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मल्टी-मॉडल परिवहन को प्रोत्साहित करने और लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए इस दिशा में काम किया जा रहा है.
कैलाश गहलोत ने बताया कि एकल यात्रा टिकट से ऑटो और कैब बुक करते समय उपयोगकर्ताओं का समय और ऊर्जा बचेगी. एकल-यात्रा टिकट लॉन्च करने के लिए 'टूम्माक' के साथ समझौता किया है. इसके तहत एक ही टिकट का उपयोग ऑटो, मेट्रो और बस में यात्रा के लिए किया जाएगा और गंतव्य तक यात्रियों की सुविधा प्रदान की जाएगी. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 7 दिनों के ट्रायल रन के दौरान यदि कोई तकनीकी खामी सामने आती है तो उसके बारे में पहले ही पता चल जाएगा और औपचारिक रूप से उसमें सुधार कर ऐप को लॉन्च किया जा सकेगा.
डिजिटल पेमेंट कर खरीद सकेंगे टिकट
अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अलग-अलग साधनों का टिकट एक ही बार में बुक किया जा सकेगा. यह एक तरह का ऑल इन वन टिकट होगा, जिससे बस, ऑटो, मेट्रो किसी में भी सफर किया जा सकेगा. इसके डिजिटल डीटीसी पास बनवाने के साथ कैब भी बुक कराई जा सकेगी. उपयोगकर्ता डिजिटल पेमेंट करके इस ऐप के जरिए टिकट खरीद या राइड बुक कर सकेंगे. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार से इस ऐप का ट्रायल रन शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Air Quality: दिल्ली-एनसीआर में इन गाड़ियों पर लगा प्रतिबंध हटा, एयर क्वालिटी में सुधार के बाद फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

