Delhi News: ईस्ट दिल्ली (East Delhi) नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोगों के लिए खबर है. दरअसल अगर यहां के लोग इंडिया गेट (India Gate) या मध्य दिल्ली के अन्य क्षेत्रों का सफर करते हैं तो उन्हें आइटीओ और आसपास के हिस्सों में लगने वाले जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. गौरतलब है कि प्रगति मैदान के अंडर से एक सुरंग बनाई जा रही है. उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक सुरंग का काम पूरा हो जाएगा.
मथुरा रोड, रिंग रोड और भैरो मार्ग भी 6 अंडरग्राउंड उप-मार्ग बनाए जा रहे
वहीं लोकनिर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि प्रगति मैदान के नीचे बनाई जा रही सुरंग के साथ-साथ मथुरा रोड, रिंग रोड और भैरो मार्ग भी 6 अंडरग्राउंड उप-मार्गों का निर्माण किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक इसके पीछे उद्देश्य यह है कि लोगों को जाम के झाम से छुटकारा मिल सके और यातायात को सुराचू रूप से चलाया जा सके.
पोजेक्ट की अनुमानित लागत 777 करोड़ रुपये है
बहरहाल एक बार सुरंग चालू हो गई तो पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा से आने वाले वाहन चालकों को इंडिया गेट, हाईकोर्ट, मथुरा रोड तक और लौटते समय सिग्नल फ्री पहुंच हासिल होगी. अधिकारियों ने ये भी जानकारी दी कि इस प्रोजेक्ट के तहत पीडब्ल्यूडी 777 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 1.2 किलोमीटर लंबी सुरंग और 6 अंडरग्राउंड उप-मार्गों को तैयार करा रहा है. बता दें कि ये सुरंग पुराना रिला रोड पर इंडियन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के पास से शुरू होगी और पुनर्विकसित प्रगति मैदान के नीचे से होते हे प्रगति पॉवर स्टेश के पास रिंग रोड पर जाकर खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
Delhi Corona Update: दिल्ली में बुधवार को मिले 325 नए कोरोना मामले, एक मरीज की हुई मौत