Delhi News: दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में मजाक में की गई टिप्पणी इतनी गंभीर हो गई कि दो परिवारों के बीच जम कर लाठी-डंडे चल गए. इस खूनी झड़प में दोनों ही परिवारों के लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन-चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में दोनों ही पक्षों ने पुलिस को अपनी तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर दोनों पक्षों के आधे दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.


पुलिस को दी गई शिकायत में शकूरपुर कॉलोनी के रहने वाले रामशरण ने बताया कि उनका बेटा राहुल गली में बैठा था, तभी उनका पड़ोसी प्यारे राहुल पर कभी 'बिहारी' तो कभी 'पोपट' कह कर टिप्पणी कर रहा था. प्यारे पहले भी कई बार ऐसा कर चुका था, जिस पर उन्होंने कई बार उसे समझाया भी था. उस दिन भी जब वह आदतन राहुल को चिढ़ा रहा था तो राहुल ने उसे टोका, लेकिन प्यारे गुस्से में आकर उससे हाथापाई करने लगा. 


क्या है पूरा मामला?
इसे देखकर वो और उनकी पत्नी निर्मला देवी झगड़े को शांत कराने और अपने बेटे राहुल को छुड़ाने के लिए बीच-बचाव करने लगे. इतने में फैजल, गुलाब और मोहसिन समेत उसके घर के अन्य सदस्य डंडे-पाइप लेकर वहां पहुंच गए. इस दौरान राहुल का भाई साहिल और भांजी भी वहां बीच-बचाव करने आ गए थे, लेकिन वो शांत नहीं हुए. इसके बाद उन सभी ने रामशरण और राहुल समेत उसके पूरे परिवार की डंडों-पाइप से पिटाई कर दी. 


इस दौरन प्यारे के घर से तम्मन्ना भी वहां आ गई और उसने भी उन पर हमला किया. इससे उनके परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल ले गई. पुलिस ने रामशरण के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. वहीं इस घटना को लेकर आरोपी पक्ष तमन्ना की तरफ से भी पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है. 


तमन्ना ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि रात को साढ़े दस बजे उसका भाई मोहम्मद फैजल अपने दोस्त वासु के साथ किसी काम से गली से जा रहा था. भाई और वासु आपस में मजाक कर रहे थे और एक दूसरे को पोपट, पपलू बोल रहे थे, लेकिन राहुल ने समझा कि वो उस पर कमेंट कर रहे हैं. इस बात पर राहुल और उसके परिवारवालों ने उन पर ईंटों और डंडे से हमला कर दिया. इसमें उसके परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.



Delhi Rain: तपती दिल्ली पर कब मेहरबान होगा मौसम? बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें- IMD का अपडेट