Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के सुनहरी पुलाह डिपो में बीती रात क्लस्टर बसों में लगी आग पर काबू पाते समय दो दमकलकर्मी घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि दयाल सिंह कॉलेज के पास डिपो में लगी आग पर काबू पाते समय दमकलकर्मी सुरेश और वीरेंद्र सिंह मामूली रूप से घायल हो गए और उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) द्वारा संचालित तीन बस एक वर्कशॉप में मरम्मत के लिए पहुंची थीं और शॉर्ट-सर्किट के कारण उनमें आग लग गई.


कलस्टर बसों में लगी आग एक घंटे में काबू 


उन्होंने बताया कि दो बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और तीसरी आंशिक रूप से जल गई. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘दयाल सिंह कॉलेज के पास सुनहरी पुलाह डिपो में रात करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली. तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया.’’ पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) बेनिता मैरी जैकर ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन पर घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस का एक दल तुरंत मौके पर पहुंचा और दिल्ली दमकल नियंत्रण कक्ष को भी सूचित किया गया. 


Delhi NCR Weather News: दिल्ली-एनसीआर में 16 जून से मिल सकती है गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी


आग पर काबू पाते समय दो दमकलकर्मी घायल


उन्होंने कहा, ‘‘जांच में पता चला कि शॉर्ट-सर्किट के कारण सुनहरी पुलाह डिपो स्थित बैटरी वर्कशॉप में खड़ी तीन बसों में आग लग गई. आग पर काबू पाते समय दमकलकर्मी सुरेश और वीरेंद्र सिंह दुर्घटनावश गड्ढे में गिर गए और मामूली रूप से घायल हो गए.’’ जैकर ने बताया कि वीरेंद्र को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि सुरेश को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.


Delhi News: बाटला हाउस इलाके की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, हादसे में हुए 9 लोग घायल